Indian Railways: ओरछा को भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, अब यहां ये एक्सप्रेस ट्रेनें भी रुकेंगी

Indian Railways News Update: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा को भारतीय रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने ओरछा के लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस और उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज को स्वीकृति दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Railway News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी (Niwari) जिले की विश्व प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा (Orchha) को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ऐतिहासिक सौगात दी है. इसके साथ ही यहां के लोगों के दशकों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है. दरअसल, ओरछा रेलवे स्टेशन (Orchha Railway Station) पर अब दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत हो गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने फेसबुक पोस्ट कर दी. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का आभार भी प्रकट किया.

ओरछा के लोगों के लिए बुधवार को बड़ी खबर सामने आई. दरअसल, यहां लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है. यानी अब ओरछा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनें भी रुकेंगी. दरअसल, ओरछा में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग स्थानीय लोगों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की रंग लाई

इस मांग को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता विकास यादव ने 12 नवंबर 2024 को दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस और खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ओरछा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था. परिणामस्वरूप रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने ओरछा स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: 40 से 45 वर्षों से जिन मकानों में रह हे थे लोग, तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचा सरकारी अमला

 इस उपलब्धि पर भाजपा नेता विकास यादव ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से ओरछा आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- UPSC Result 2024: किराना दुकान वाले की बेटी ने रचा इतिहास, बिना कोचिंग गांव में ही की तैयारी और पहले ही अटेम्प्ट में हुई सफल

Advertisement
Topics mentioned in this article