Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मेला ग्राउंड के पीछे दुल्लपुर में सीवर में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालक ने कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया. यहां डेयरी संचालक और उसके परिजनों ने टीम पर पथराव किया इससे मदाखलत अधिकारी सहित अनेक कर्मचारी घायल हो गए. नगर निगम ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराके हमलावरों के यहां जीसीबी चलाकर उनका अतिक्रमण हटाया.
ये है मामला
दरअसल धर्मेंद्र गुर्जर दुल्लपुर में डेयरी चलाता है और वह भैंसों के गोबर लगातार सीवर में बहा रहा है, जिससे सीवर जाम हो रहा था. लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी. बुधवार को लोगों की समस्या जानने के लिए नगर निगम का अमला जब वहां पहुंचा और उसने सीवर का चेम्बर खोलने का प्रयास किया तो डेयरी संचालक ने वहां पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया.
उन्होंने जमकर पथराव किया. इस पथराव में में मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र जादौन, एएचओ किशोर चौहान और और ललन सेंगर घायल हो गए. इसमें शैलेन्द्र को ज्यादा चोटें आईं.
ये भी पढ़ें फूलों से लखपति बनेंगे कोरिया के किसान! लाखों रुपये का मुनाफ़ा कमाने के लिए बनी है ये योजना
FIR हुई दर्ज
इस घटना की सूचना जब निगम आयुक्त अमन वैष्णव को मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों से बात कर मामले की एफआईआर करवाई . इसके बाद देर रात नगर निगम का अमला दो जेसीबी गाड़ियां लेकर आरोपी के घर पहुंचा, तब तक धर्मेंद्र अपनी पांच भैंस और परिजनों को साथ लेकर घर छोड़कर भाग चुका था. अमले ने अतिक्रमण कर बनाई गई उसकी बाउंड्री तोड़ दी और वहां मिली चार गाय को लाल टिपारा गौशाला भेज दीं.
ये भी पढ़ें सावधान! इन गांवों में पहुंच चुका है हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट