Gwalior ASP Anu Beniwal Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की एक लेडी अफसर के तल्ख तेवर वाला वीडियो सामने आया है. कार चालक ने जब अपने रिश्तेदारों के रसूख का हवाला दिया तो आईपीएस अफसर बोली कि "तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट हो चालान तो होगा ही. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
खुद वाहनों की जांच कर रही थी ASP
दरअसल ग्वालियर में तैनात एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल शहर में बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म के लिए चार पहिया वाहनों को रोक कर चेक रही थी.बेनीवाल ने एक बिना नंबर प्लेट की कार को रोका. कार में काली फिल्म लगी पाई इसके साथ ही डंडा भी रखा था.
चालक ने बताया BJP नेता का रिश्तेदार
यातायात अधिनियम के तहत कार चालक पर कार्रवाई की गई ..कार चालक ने चालान से बचने के लिए अपने आप को भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया था . एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने कार चालक से कहा तुम्हारे फूफा जी प्रेसिडेंट हो तो भी चालान तो होगा ही. उन्होंने 172 वाहनों पर चालान कार्रवाई कर 86 हजार से अधिक की राशि वसूली गई.
ये भी पढ़ें "TI मेरा क्या कर लेगा? BJP पार्षद पति ने रेप कर बनाया Video..." महिला ने लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पहला दौरा विवादों में, धारा 144 के बीच आयोजन से आमजन परेशान