खुद की जान बचाने को मजबूर सेना का जवान, बोला- राजा रघुवंशी जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दे रही पत्नी

Gwalior Hindi News: आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी मायके चली गई और अब वह लौटकर नहीं आ रही है. जवान ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी घर से परिवार व उसकी बहन के गहने समेटकर ले गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाला जांबाज सेना का जवान खुद और अपने परिवार को पत्नी के कहर से बचाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है. उसका आरोप है कि पत्नी उसकी मां को पीटकर गहने-गुरिये लेकर चली गई. अब पत्नी इंदौर के राजा रघुवंशी की तरह उसे निपटाने की धमकी दे रही है. सेना के इस जवान ने अपनी मां के साथ पुलिस जन सुनवाई में आकर पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाई है.

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के धर्मवीर नगर गांव में रहने वाले देवेंद्र सिंह राजावत सेना में जवान हैं और वर्तमान में उसकी तैनाती चंडीगढ़ में हैं, लेकिन वह अपनी मां रामसुंदरी देवी राजावत के साथ पुलिस अफसरों से मदद मांग रहे हैं. एसपी ऑफिस पहुंचे जवान ने अपनी पत्नी वंदना से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

अप्रैल में हुई शादी, अब मां-बेटे को सता रहा डर

देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि हमारा रिश्ता 28 दिसंबर 2024 को तय हुआ था और 25 अप्रैल 2025 को विवाह हुआ था. वह स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती है. देवेंद्र की मां ने बताया कि बहू वंदना ने उनके साथ मारपीट की है. बहू पर झाड़ू-पौछा लगवाने का आरोप लगा रही जवान की मां का कहना है कि बहू घर में कुछ ही दिन रही. उसके बाद दोबारा लौटकर नहीं आई है. बेटा दो दिन पहले छुट्टी लेकर आया तो हम शिकायत करने आए, क्योंकि बहू बेटे और मेरे साथ कुछ भी अनहोनी घटना कर सकती है.

राजा रघुवंशी की तरह अंजाम भुगतने की दे रही धमकी

देवेन्द्र का आरोप है कि उसकी पत्नी मेरे व मां के साथ मारपीट करने के बाद अपने मायके चली गई है. मायके से वह उसे इंदौर के राजा रघुवंशी जैसे कांड जैसा करने की धमकी दे रही है. जवान ने पत्नी द्वारा अपने साथ गहने ले जाने का भी आरोप लगाया है. जवान का यह भी आरोप है कि यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल वंदना का भाई उपेंद्र सिंह चौहान अपने साथियों के साथ उसके घर आया और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी.

Advertisement

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि जवान ने शिकायती आवेदन दिया है. पत्नी और मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर महिला थाने में दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा. अभी जवान से शिकायती आवेदन लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Topics mentioned in this article