Indore Gutkha Dispute Murder: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क पर गुटखा थूकने के विवाद में 25 वर्षीय ढाबा संचालक की सरेराह हत्या कर देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस मामले में इंदौर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विवाद की शुरुआत तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने सड़क पर गुटखा थूक दिया था. इसी बात पर ढाबा संचालक से विवाद हो गया.
देर रात हुआ विवाद, ज्यादा खून बहने से मौत
बताया जा रहा है कि विजयनगर क्षेत्र में ढाबा चलाने वाले 25 साल के लेखराज रविवार और सोमवार की दरमियानी रात ढाबा बंद करके अपने दो दोस्तों के साथ वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे और सड़क पर ही गुटखा थूक दिया. इसके कुछ छीटें लेखराज पर भी पड़े. जिसका लेखराज और उसके दोस्तों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर गुटखा थूकने वाले और लेखराज में विवाद बढ़ गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने लेखराज पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे लेखराज बुरी तरह घायल हो गया और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान जो सुराग मिले उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी और तीनों आरोपियों राज अहिरवार (19), पवन रजक (20) और जगदीश सिसोदिया (33) को गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए गए हैं तथा ढाबा संचालक के हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है.
तब कंडक्टर-ड्राइवर को माफी मांगनी पड़ी थी
बता दें कि इससे पहले इंदौर में गुटखा थूकने के विवाद का एक वीडियो पिछले महीने वायरल हुआ था. मामला इंदौर के नवलखा बस स्टॉप का बताया जा रहा है. यहां एक लोक परिवहन बस में बैठे कंडक्टर और ड्राइवर ने बीच सड़क पर अपनी गुटखे की पीक मार दी. लेकिन बस के पीछे इंदौर नगर निगम के एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा चल रहे थे. उन्होंने यह पूरा नजारा अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही मामले की जानकारी इंदौर नगर निगम के कंट्रोल रूम को भेजी. जिसकी जानकारी मिलते ही इंदौर नगर निगम की टीम ने बस को स्टैंड पर रोका और सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने का मामला बनाकर तुरंत ही ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई की. दोनों से 100-100 रुपए का चालाना कटा गया और दोनों से कान पकड़कर माफी भी मंगवाया गया.
ये भी पढ़ें: पहले किया प्रेम, फिर देखी क्राइम एपिसोड, इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट