Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कई संस्थानों में गुरु पूर्णिमा के खास अवसर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी क्रम में गुरुओं के सम्मान में महाराजा मार्तंड कॉलेज में खास तैयारियां की गई थी. इस बीच गुरु पूर्णिमा के मौके पर राज्य शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल पहुंच कर सभी गुरुओं का सम्मान किए हैं. महाराजा मार्तंड कॉलेज से गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की बधाई दी. मंत्री जायसवाल ने कहा की हमारे पांच गुरु होते हैं. पहली गुरु हमारी मां होती है.
"आदिकाल से चली आ रही है हमारी ये परंपरा"
इस अवसर राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, "हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों का नाम बदलकर कुलगुरु किया है. क्योंकि गुरु परंपरा हमारी आदिकाल से चली आ रही है. हमारी संस्कृति, शिक्षा और जीवन शैली के बलबूते पर भारत दुनिया का सदैव नेतृत्व करता रहा. अपनी गुरुकुल की स्थापना के बलबूते पर हम दुनिया को एक नई दिशा दिखा रहे हैं..
ये भी पढ़ें- Ujjain: अखाड़े पर वर्चस्व की लड़ाई... संत ने महंत पर किया डंडे से हमला, अब होगा ये एक्शन
ये कार्यक्रम हुए आयोजित
स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुपूर्णिमा को लेकर आदेश जारी किए थे, जिसके अनुसार कई जगह स्कूलों में वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना, गुरु वंदना,दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के कार्यक्रम हुए. गुरुजनों और शिक्षकों का सम्मान किया गया. शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा गुरु संस्मरण पर विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें.
ये भी पढ़ें- MP में दबंगई की इंतेहा, जमीन पर कब्जे का विरोध कर रही दो महिलाओं पर मुरूम गिराकर जिंदा दबाया
ये भी पढ़ें- NDTV Exclusive: डिप्टी CM विजय शर्मा ने आंकड़े पेश कर किया बड़ा दावा, बोले- भूपेश सरकार...