Police Return Lost Shoes: मंदिर से चोरी हुए जूते चोर के घर से उठा लाई MP पुलिस, पीड़ित सरकारी शिक्षक को सौंपा

Police Recovered Stolen Shoes: एक सरकारी शिक्षक के जूते ढूंढकर लाने वाले चर्चित और अनूठे मामले में गुना पुलिस की हर जगह तारीफ हो रही है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गुना पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि चोरी चाहे छोटी हो या बड़ी, वह हर मामले में पुलिस 'शिद्दत' से कार्रवाई करती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SHOES STOLEN FROM TEMPLE HANDED OVER TO COMPLAINANT TEACHER
गुना (मध्य प्रदेश):

Guna Police: कहते हैं कि अगर पुलिस चाह ले तो कोई चोर मंदिर से चप्पल भी चोरी नहीं कर सकता है. कुछ ऐसा चरित्रार्थ हुआ मध्य प्रदेश के गुना जिले में जहां स्थानीय गुना पुलिस ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी से पिछले दिनों चोरी हुए एक सरकारी शिक्षक के जूते वापस दिला दिए. घटना दोहराती है कि कानून के हाथ सचमुच लंबे होते हैं.

एक सरकारी शिक्षक के जूते ढूंढकर लाने वाले चर्चित और अनूठे मामले में गुना पुलिस की हर जगह तारीफ हो रही है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गुना पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि चोरी चाहे छोटी हो या बड़ी, वह हर मामले में पुलिस 'शिद्दत' से कार्रवाई करती है. 

ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा

शिक्षक ने मंदिर से जूते खोने की शिकायत दर्ज कराई 

रिपोर्ट के मुताबिक शहर की विंध्याचल कॉलोनी में रहने वाले पेशे से सरकारी शिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने रविवार को कैंट थाने में मंदिर से अपने जूते खोने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक गत 30 दिसंबर की शाम जब शिक्षक राजेश कुमार शर्मा हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन करने के बाद लौटे तो उनके मौके से जूते गायब थे.

शिक्षक ने जूते की कीमत बताए थे करीब 4000 रुपए

पीड़ित सरकारी शिक्षक ने थाने में दर्ज शिकायत में मंदिर से खोए अपने जूतों की कीमत करीब 4000 रुपए बताई थी. पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए उनके जूतों की तलाश शुरू की और सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी का पता लगाया और जूतों को बरामद पीड़ित शिक्षक कौ सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-ज्वैलर्स शॉप से 46 Kg चांदी उड़ाने वाले अज्ञात चोर गिरफ्तार, केस में आए ट्विस्ट एंड टर्न उड़ा देंगे होश!

Advertisement
शिक्षक के खोए जूते ढूंढकर लाने वाली गुना पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे होते हुए भी श्रद्धा के केंद्र हनुमान टेकरी पर हो रही ऐसी घटनाएं समस्त दर्शनार्थियों की भावना को ठेस पहुंचाती हैं. उन्होंने शिक्षक के खोए जूते ढूंढकर वापस उन्हें दिलाए ताकि उनकी आस्था बनी रहे.

ये भी पढ़ें-'स्वर्गीय' रूपेंद्र सोम बनाए गए इंदागांव मंडल के अध्यक्ष, कांग्रेस संगठन ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी

पुराने जूते छोड़कर शिक्षक के जूते लेकर गया था चोर

गुना कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया की जूते चोरी के आरोपी की पहचान गुना के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में रहने वाले ओम प्रकाश सेन नामक एक शख्स के रूप में हुई है और वह अपने पुराने जूते छोड़ कर शर्मा के जूते उठाकर ले गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी को यह एहसास हुआ कि वह पुलिस की निगाह में आ चुका है तो वह घर से फरार हो गया.

थाने बुलाकर पुलिस ने शिक्षक को सौंपे खोए हुए जूते 

थाना प्रभारी भार्गव ने बताया कि पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो उसकी पत्नी ने घर मे रखे जूते पुलिस को सौप दिए. पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार शाम पुलिस ने शिक्षक शर्मा को कैंट थाने बुलाया और उन्हें जूते वापस सौंप दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?