Father Raped Daughter: पिता बना दरिंदा...जंगल ले जाकर बेटी के साथ किया रेप, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल 

गुना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ही दरिंदा बन गया और अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Father Raped Daughter: मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मानवता और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 साल की नाबालिग बच्ची की शिकायत पर उसके ही पिता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल पूरा मामला यह है कि नाबालिग बच्ची अपने पिता के साथ बमौरी में एक व्यक्ति से जमीन के रुपये लेने जा रही थी. रास्ते में पिता ने जंगल के रास्ते से जल्दी पहुंचने की बात कही. बच्ची के अनुसार जंगल में पहुंचते ही पिता ने उससे कहा कि कपड़े उतरो नहीं तो पीटूंगा. बच्ची ने डरकर अपने कपड़े उतार दिए. उसके बाद बच्ची के साथ जबरदस्ती रेप किया.पिता ने धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देगा, इसलिए बच्ची ने किसी को कुछ नहीं बताया.

हिम्मत जुटाकर मां को बताई पूरी बात

वहीं दोनों अपने गांव आ गए. घटना के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी मां घर पर मौजूद नहीं थी. भय, सदमे और मानसिक पीड़ा की स्थिति में वह अपने फूफा के साथ केंट स्थित उनके घर चली गई. बाद में साहस जुटाकर उसने अपनी मां को सारी बात बता दी. इसके बाद दोनों केंट थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी. 

आरोपी गिरफ्तार 

कैंट थाने में बच्ची की शिकायत पर जीरो पर मामला दर्ज कर बमोरी थाने भेज दिया गया. जहां बमोरी में आरोपी पिता के खिलाफ रेप, पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया.  इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 6 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय  में पेश कर जेल भेज दिया.बमोरी थाना एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि बच्ची की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें PM Awas: लक्ष्य से पीछे चल रहा है बेमेतरा जिला, नाराज जिपं सीईओ ने 21 अफसरों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Topics mentioned in this article