Guna Crime: गुना जिले में जमीन विवाद को लेकर रविवार को करीब 15 लोगों के एक समूह ने एक किसान जीप से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना में किसान परिवार 4 अन्य लोग भी घायल हुए है. खूनी संघर्ष में एक बीजेपी नेता का नाम सामने आ रहा है. आरोप है कि किसान को जान से मारने के इरादे से बीजेपी नेता द्वारा हमला किया गया.
ये भी पढ़ें-क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!
छह बीघा कृषि भूमि को लेकर चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया
मामला जिले के फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है, जहां छह बीघा कृषि भूमि को लेकर चल रहा विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें एक किसान की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना तब हुई जब किसान खेत की ओर जा रहे था, जहां बीजेपी नेता ने कथित तौर पर उसे रोका और फिर किसान पिटाई शुरू कर दी.
लाठी-डंडो से पीटने के बाद आरोपियों ने किसान के ऊपर चढ़ा दी जीप
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक अस्थाना ने बताया कि बीजेपी नेता ने 15 सहयोगियों के साथ कथित तौर पर लाठी, आयरन रॉड और धारदार हथियारों से किसान के ऊपर हमला किया और किसान को जान से मारने के इरादे से आरोपियों ने उसके ऊपर जीप चढ़ा दी, जिससे किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया
आरोपियों ने पत्नी विनोद बाई व दो नाबालिग लड़कियों के फाड़े कपड़े
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कथित तौर पर मृतक की पत्नी विनोद बाई और दो नाबालिग लड़कियों के कपड़े भी फाड़ दिए. उन्होंने बताया कि राजस्थान का रहने वाला बीजेपी ने करीब 15 लोगों के साथ मिलकर रामस्वरूप के परिवार पर हमला किया. मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं.
बीजेपी नेता महेंद्र नागर पर किसानों की जमीन कब्जाने का है आरोप
आरोपी बीजेपी नेता का नाम महेंद्र नागर बताया जा रहा है. आरोपी बीजेपी नेता पर गांव के छोटे किसानों को डरा धमकाकर जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगता आया है. आरोप है कि उसने साथियों के साथ मिलकर किसान को पीटकर उसके हाथ-पांव तोड़े और फिर उसके ऊपर अपनी थार जीप चढ़ा दी.
बीजेपी नेता व 3 महिलाओं समेत 14 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
गौरतलब है घटना के एक घंटे बाद किसान रामस्वरूप धाकड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर व तीन महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.
बीजेपी नेता के डर गांव से दो दर्जन किसान कर चुके हैं पलायन
आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर बेहद दबंग है. कोई किसान जब उसका विरोध करता तो उसके साथ बुरा सलूक किया जाता था. यही कारण है कि गणेशपुरा गांव से लगभग 25 किसान औने-पौने दामों में अपनी जमीन बेचकर पलायन कर चुके थे. लेकिन जब मृतक किसाने उसका विरोध किया तो जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई.