NH-46 पर बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित यात्री बस पलटी, 1 की मौत, 19 घायल

Big Accident: गुना जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. अनियंत्रित यात्री बस पलट गई है. हादसे में 1 की मौत हो गई है, जबकि 19 घायल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Bus Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा-बीनागंज के पास NH46 पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. लखनऊ से इंदौर जा रही यात्री बस बीनागंज बायपास पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ऐसे हुआ हादसा 

हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. प्राथमिक जानकारी के अनुसार सफर के दौरान चालक को नींद का झोंका आने से वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई.हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को 108 की मदद से सीएचसी बीनागंज अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में गंभीर रूप से घायल एक यात्री को 108 एंबुलेंस से भोपाल रेफर किया गया. वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल गुना में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच 

मौके पर राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व खुद गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने किया. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को तत्काल इलाज और आवश्यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.स्थानीय प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.  

ये भी पढ़ें SP Kiran Chawhan: इस IPS अफसर की मजबूत प्लानिंग और ढह गए नक्सलियों के PLGA के गढ़, जानें कैसे  ?

Advertisement

Topics mentioned in this article