Guna Borewell News: बोरवेल में गिरे सुमित की गई जान, 16 घंटे तक चला था रेस्क्यू,डॉक्टर ने बताई मौत की ये वजह

Guna Borewell Rescue: गुना बोरवेल में गिरे सुमित की मौत हो गई है. सुमित 140 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था. हालांकि, 16 घंटे के ऑपरेशन के बाद 10 वर्षीय मासूम को बचा लिया गया था, लेकिन उस दौरान उसकी हालत गंभीर थी. अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Guna Borewell Child Dead: बोरवेल में गिरे सुमित की हो गई मौत

Guna Borewell Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में बोरवेल में गिरने के बाद 10 साल के मासूम सुमित (Borewell Sumit Death) की की मौत हो गई है. 28 दिसंबर की शाम बोरवेल में गिरे बच्चे को 29 दिसंबर की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 16 घंटे बाद रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पातल की ओर लेकर भागा गया, लेकिन उसकी इस घटना में मौत हो गई.

डॉक्टर ने बताई मौत की वजह

बोरवेल में गिरे सुमित की रेस्क्यू कर उसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर ने 10 साल के मासूम के मौत की वजह साफ की. डॉक्टर के मुताबिक, मासूम सुमित की अधिक ठंड के चलते अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- Balrampur: हाथी के आतंक से दहशत में ग्रामीण, 3 मकान को तोड़ा, दीवार गिरने से एक युवक घायल

कड़ी मशक्कत के बाद हुआ था रेस्क्यू

गुना में शनिवार की शाम 5 बजे बोरवेल में 10 साल का मासूम सुमित गिर गया था. उसे बाहर निकालने के लिए SDRF, NDRF समेत जिला प्रशासन और पुलिस बल रात से ही कार्य कर रहा था. अंतत: उसे लगभग 16 घंटे बाद, रविवार की सुबह 9:30 बजे बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चे को वेंटिलेटर पर तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Guna Borewell Case: 16 घंटे बाद बोरबेल से निकाला गया मासूम, हालत गंभीर, ऐसे हुआ 'रेस्क्यू ऑपरेशन'

Topics mentioned in this article