Guna Borewell Case: 16 घंटे बाद बोरबेल से निकाला गया मासूम, हालत गंभीर, ऐसे हुआ 'रेस्क्यू ऑपरेशन'

Guna Borewell Case: एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्ट्रेचर पर मासूम को बाहर लेकर आई. मासूम करीब 16 घंटे तक 39 फीट की गहराई में फंसा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Guna Borewell Case: मध्य प्रदेश के गुना में बोरबेल से मासूम सुमित को निकाला गया. हालांकि बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्ट्रेचर पर मासूम को बाहर लेकर आई. मासूम करीब 16 घंटे तक 39 फीट की गहराई में फंसा रहा.

मासूम सुमित को बचाने के लिए ऐसे हुआ 'रेस्क्यू ऑपरेशन'

बोरवेल में 39 फीट नीचे बच्चा फंसा था, जिसे निकालने के लिए 45 फीट गड्‌ढा खोदा गया. इसके अलावा मासूम सुमित को निकालने के लिए एनडीआरएफ ने हाथ से टनल बनाई.

मध्य प्रदेश के गुना के पिपल्या गांव में शनिवार की शाम 5 बजे तंग लूटते वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ था. बच्चा 140 फुट गहरे खुले बोरवेल में जा गिरा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मासूम को निकालने के लिए एक्शन मोड में बचाव अभियान शुरू किया गया. वहीं बच्चे को जिंदा रखने के लिए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई गई.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP: पतंग लूटने की होड़ में बड़ा हादसा, गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, 13 घंटे से रेस्क्यू जारी

Topics mentioned in this article