GST Bachat Utsav: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज अशोकनगर के गांधी पार्क मेन मार्केट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में भाग लिया और जीएसटी बचत उत्सव के लाभों से जनता को परिचित कराया. वहीं सिंधिया ने अशोकनगर प्रवास के दौरान जिले के सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय में लगभग ₹7.74 करोड़ की लागत से 33/11 केवी और 5 MVA क्षमता वाले तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास कर, अपने अशोकनगर परिवार को दीपावली से पूर्व विकास की नई रोशनी का उपहार प्रदान किया है.
प्रधानमंत्री का तोहफा है GST बचत उत्सव: सिंधिया
सिंधिया ने सबसे पहले गांधी पार्क मेन मार्केट में 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' का जायजा लिया. उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से बात करते हुए उन्हें GST बचत उत्सव के महत्व से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि यह बचत उत्सव कोई सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नागरिकों के लिए दिया गया एक सीधा उपहार है.
वोकल फॉर लोकल के संकल्प को करें मजबूत: सिंधिया
मंत्री ने उत्साह से बताया कि इस बचत उत्सव के कारण त्योहारी सीजन में लोगों ने रिकॉर्ड खरीदारी की है. यह हमारे देश की बढ़ती आर्थिक शक्ति और आम आदमी की जेब को मिली राहत को दर्शाता है. सिंधिया ने जनता से अपील की कि वे इस आर्थिक शक्ति का प्रयोग स्वदेशी उत्पादों को खरीदने में करें. उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प को मजबूत करते हुए कहा कि हमारा पैसा जब देश के कारीगरों और छोटे व्यापारियों तक पहुँचेगा, तभी हमारा भारत सही मायने में आत्मनिर्भर बनेगा.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि; CM मोहन ने यहां से किया ऐलान
यह भी पढ़ें : PM Dhan Dhaanya Yojana: किसानों को PM मोदी ने दी सौगात; धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भर मिशन शुरू
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व; छठ की तैयारियां शुरू, भोपाल के इस इलाके में बन रहे हैं 51 कुंड
यह भी पढ़ें : Jabalpur Fire News: जबलपुर में भीषण आग; तीन मंजिला दुकान खाक, लाखों का नुकसान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी