Khargone News: खरगोन जिले के पिपराटा मेनगांव में अनोखे ढंग से विवाह हुआ. यहां संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दूल्हा जितेंद्र और दुल्हन वेदिका ने माल्यार्पण किया. संविधान की उद्देशिका की शपथ ली और विवाह बंधन में बंधे. उनके साथ मेहमानों ने भी समाज में समानता का भाव लाने का संकल्प लिया.
पिपराटा मेनगांव में सोमवार रात बस स्टैंड क्षेत्र में सहायक शिक्षक राधेश्याम वर्मा के यहां बेटे का विवाह हुआ. दूल्हा-दुल्हन के साथ विवाह समारोह में शामिल लगभग 1000 मेहमानों ने भी बाबा साहब के साथ गौतम बुद्ध के सिद्धांतों का जीवन में पालन करने की बात कही.
शादी पर दूल्हे ने क्या कहा
दूल्हे जितेंद्र ने कहा, डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान व तथागत गौतम बुद्ध के विचारों की वजह से सभी समान भाव से देश में रह रहे बाबा साहब ने पिछड़े लोगों को अधिकार दिलाए हैं. उनसे प्रेरित होकर समाज में उनके सिद्धांतों को प्रसारित करने के लिए ऐसा विवाह आयोजन रखा गया.
ये भी पढ़ें- जादू टोना की आशंका के चलते भाई ने भाई पर किया कुल्हाड़ी से वार, उड़ा दी गर्दन, मौके पर हुई मौत