Satna News: परीक्षा देते वक्त छात्रा के सिर पर गिरा प्लास्टर, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

School in Bad Condition: सतना के इटमा हाई स्कूल के मेंटीनेंस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. यहां शनिवार को परीक्षा के दौरान एक छात्रा के सिर पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया. इसमें छात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन लोग स्कूल की जर्जर स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सतना में स्कूल के छत का प्लास्टर टूटकर गिरा छात्रा के सिर पर

MP Latest news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में बोर्ड परीक्षा देते समय एक छात्रा के सिर पर छत की प्लास्टर गिर गई. इसके बाद शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद जहां विद्यालय भवन का रखरखाव सवालों में घिर गया, वहीं परीक्षा केन्द्र (Exam Centre) के चयन को लेकर भी प्रश्र खड़े हो रहे हैं. राहत की बात रही कि छात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. मामला रैगांव संकुल केन्द्र के हाईस्कूल इटमा का है. बताया जाता है कि यहां पर कक्षा पांचवीं और आठवीं के बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. शनिवार को सामाजिक विज्ञान का पेपर था. परीक्षा केन्द्र के कक्ष (आजाद) क्रमांक 2 में लगभग सवा चार बजे उपस्थित सभी छात्र प्रश्र पत्र हल कर रहे थे, तभी प्लास्टर टूटकर पंखे से टकराते हुए अनामिका गुप्ता के सिर पर गिर गया. 

सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा

हादसे के बाद भी दी परीक्षा

प्लास्टर के कुछ हिस्से टूटकर एक महिला शिक्षक के पैर में भी लगे. हालांकि सभी सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हादसा हुआ, परीक्षा ड्यूटी में पूनम गौतम और कमलेश दुबे मौजूद थे. दोनों ने तुरंत छात्रा के साथ हुई घटना से केन्द्राध्यक्ष रत्नेश मिश्रा को अवगत कराया. छात्रा को फस्र्ट एड दिया गया. खबर है कि हादसे के बाद भी छात्रा ने अपनी परीक्षा जारी रखा.

Advertisement

विद्यालय का मेंटीनेंस सवालों में घिरा

कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए हाईस्कूल इटमा को केन्द्र बनाया गया. हादसे के बाद विद्यालय के मेंटीनेंस को लेकर सवाल उठने लगे हैं. चूंकि करीब दो साल पहले सतना जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी भवनों को मेंटीनेंस की राशि प्रदान की गई थी. लेकिन, जिस हालात में प्लास्टर गिरा वह इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि भवन का मेंटीनेंस प्राचार्य के द्वारा नहीं कराया गया. जब इस मामले में प्राचार्य श्रीमती अर्चना अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी पोस्टिंग 2023 में हुई है. पोस्टिंग के बाद कोई पैसा विद्यालय मेंटीनेंस के लिए नहीं मिला.

Advertisement

प्राइवेट स्कूल की है छात्रा 

प्लास्टर गिरने से घायल हुई छात्रा के सिर में सूजन है. वह सरस्वती हाईस्कूल इटौरा की छात्रा है. मूल रूप से वह सिंहपुर थाना क्षेत्र के पडऱौत गांव की रहने वाली है. विद्यालय प्रबंधन से चर्चा करते हुए छात्रा के पिता ने कहा कि चिंता करने जैसी स्थिति नहीं है. उसके सिर में मामूली सूजन थी जो सामान्य है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जंगल से भटकर सूअर पहुंचा डीएफओ बंगले में, राहगीरों पर किया हमला... सूचना के 3 घंटे बाद पहुंची फॉरेस्ट की टीम

अफसरों की सांसें फूली

परीक्षा कक्ष में हुई घटना के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी पर कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई. बीआरसी दिवाकर तिवारी ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में जनशिक्षक से प्रतिवेदन मांगा है. इसी प्रकार से डीपीसी ने कहा कि छात्रा के सिर में मामूली चोट आई है. इस संबंध में रिपोर्ट ली जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: 'लड़कियां बेचती हूं और खरीदती हूं...', रील बनाना महिला को पड़ा भारी, करना होगा पुलिस कार्रवाई का सामना

Topics mentioned in this article