Goods Train Accident: चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा

Rail Accident News: जब मालगाड़ी के गार्ड को कुछ असहज महसूस हुआ, तो उन्होंने तुरंत ड्राइवर को सूचना दी. इसके बाद पुष्टि हुई कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट चुकी है. गनीमत यह रही कि जिस समय मालगाड़ी के डिब्बे कपलिंग तोड़कर अलग हुए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Goods Train Accident in Guna Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में एक बार फिर से रेलवे (Indian Railway) की बड़ी तकनीकी खामी सामने आई है. दरअसल, यहां गुना रेलवे स्टेशन (Guna Railway Station) के नजदीक रविवार सुबह एक मालगाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यानी एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

गुना रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब बीना से गुना की ओर कोयला भरकर आ रही मालगाड़ी के एक दर्जन से ज्यादा डिब्बे कपलिंग छोड़कर पीछे रह गए. इसके बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मालगाड़ी के डिब्बे पीछे छूटने और रिहायशी क्षेत्र होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई थी.

Advertisement

12 से ज्यादा कंटेनर गाड़ी के अन्य डिब्बों से हुए अलग

मालगाड़ी संख्या 60275 रविवार सुबह करीब 9.30 बजे बीना से चलकर गुना आ रही थी. इस दौरान गुना रेलवे स्टेशन से बांसखेड़ी आउटर पर अचानक मालगाड़ी के  12 से ज्यादा कंटेनर बोगी गाड़ी के अन्य डिब्बों से अलग हो गए और बाकी मालगाड़ी गुना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंच गई.

Advertisement

बड़ा हादसा चला

जब मालगाड़ी के गार्ड को कुछ असहज महसूस हुआ, तो उन्होंने तुरंत ड्राइवर को सूचना दी. इसके बाद पुष्टि हुई कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट चुकी है. गनीमत यह रही कि जिस समय मालगाड़ी के डिब्बे कपलिंग तोड़कर अलग हुए, तब उसकी रफ्तार बहुत कम थी. वरना जिस स्थान पर यह घटना सामने आई है, उसके आसपास रिहायशी इलाका है. ऐसे में डिब्बों के पटरी से उतरने पर जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था. दरअसल, यहां पर रसीद कॉलोनी और बांसखेड़ी के रहवासी कई बार पटरियों को पार करते हुए एक-तरफ से दूसरी तरफ चले जाते हैं. ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Indian Railway: सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की बोगी से अलग होकर एक किमी दूर निकला इंजन, तो दहशत में आए गए यात्री

घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के दोनों हिस्सों की वीडियोग्राफी कराई गई, ताकि डिब्बों के कपलिंग टूटने संबंधी तकनीकी खामी का पता लगाया जा सके. जांच-पड़ताल और कोयलों से भरे डिब्बों को दोबारा इंजन से जोड़ने में लगभग 2 घंटे का समय लग गया. इसके बाद मालगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया है.

Mauganj Murder: देर शाम उपमुख्यमंत्री पहुंचे घटनास्थल, पीड़ित परिवार से मिलकर बोले-आरोपियों को कड़ी सजा देंगे

Topics mentioned in this article