Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मंगलवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. मुंबई से दिल्ली आ रही एक मालगाड़ी खंडवा रेलवे स्टेशन से ठीक पहले बेपटरी हो गई, जिससे ट्रेन के डिब्बे हवा में गोते लगाते नजर आए. हालांकि ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता से हादसा टल गया वरना कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें-पूर्व MP सीएम के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, भोजपुर से बीजेपी विधायक हैं आरोपी
ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा वरना हो सकती थी अनहोनी
रिपोर्ट के मुताबिक घटना को भांपकर बेपटरी हुई मालगाड़ी को रोकने के लिए ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, और न ही कोई जनहानि हुई, लेकिन हादसे का असर मुंबई से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन रूट्स पर पड़ा है, जिससे रूट की ट्रेनें के संचालन में मुश्किल आई.
हादसे के बाद मुंबई-दिल्ली की रूट की सभी गाड़ियों रोक दिया गया
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल हादसे के चलते मुंबई की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को पीछे के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है. बताया जाता है खबर लिखे जाते समय रूट की 5 से 6 सवारी गाड़ियों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया था, जो अब रूट के सुधार के बाद ही वापस आगे बढ़ पाएंगी.
ये भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, जान पर खेलकर RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो
ये भी पढ़ें-"दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार”, 'मामा' के बाद MP में लोकप्रिय हो रहे 'जीजा' सीएम मोहन
पटरियों को सुधारने में लगेगा कितना समय यह बताना मुश्किल
मालगाड़ी के बेपटरी होने से थमे मुंबई-दिल्ली रूट को दोबारा शुरू करने में कितना वक्त लगेगा, अभी यह बताना मुश्किल हैं. रेलवे इंजीनियरों के साथ वर्कर्स की पूरी टीम रूट को ठीक करने में लगी हुई है. बताया जाता है हादसे की शिकार हुई मालगाड़ी के डिब्बों की लंबाई औसत से 7 मीटर तक अधिक थी.
औसत से अधिक लंबाई होने से पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह ट्रेन की लंबाई का अधिक होना बताया जा रहा है. मालगाड़ी के डिब्बों की लंबाई औसत से अधिक होने से टर्निंग के दौरान ट्रेन का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह हादसे की शिकार हो गई. हादसे की शिकार हुई मालगाड़ी से को जनहानि नहीं हुई, क्योंकि मालगाड़ी पूरी तरह से खाली थी.