Goods Train Derailed: कटनी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, सागर और दमोह जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद से यात्री ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Goods Train Accident: कटनी जंक्शन पर कटनी मुड़वारा जंक्शन मार्ग में सोमवार को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है. इस दौरान मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए, जहां वो ट्रैक को खाली कराने में लगे हुए हैं.

रेलवे के एरिया मैनेजर रोहित सिंह ने बताया कि कटनी जंक्शन (Katni Junction) तीन बोगी डिरेल हुई हैं, जिसमें सीमेंट भरी थी. मालगाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी

Advertisement

300 कर्मचारी काम में जुटे

फिलहाल मौके पर लगभग 300 रेल कर्मचारी ट्रेन यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जुटे हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटनी जंक्शन से दमोह और सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें अभी प्रभावित हैं. ट्रैक पूरी तरह से साफ होने में लगभग ढाई से तीन घंटे लग सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ में उमड़े जनसैलाब से एमपी के जिलों में बढ़ा दबाव, ट्रैफिक जाम पर बोले CM- लगातार यूपी सरकार के संपर्क में हम

Topics mentioned in this article