Good News: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, मुख्यमंत्री इस तारीख को किसानों को देंगे खराब फसलों के लिए मुआवजा!

Compensation: बेमौसमी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया और वह सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में थी. इस संबंध में श्योपुर बीजेपी संगठन ने सीएम से मुलाकात की, जिसके बाद किसानों को मुआवजे की तारीख तय हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CM DR. MOHAN YADAV PROVIDE RELIEF TO FARMERS OF SHEOPUR FOR RAIN DAMAGED CROPS

Government Relief:  मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान से हलकान अन्नदाताओ को सीएम मोहन जल्द राहत पैकेज देने वाले हैं. दरअसल, बेमौसमी बारिश ने किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था, जिसे विपक्ष ने हाथों-हाथ लेते हुए राजनीतिक मुद्दा बना लिया और लगातार सरकार को घेर रही है. 

बेमौसमी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया और वह सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में थी. इस संबंध में श्योपुर बीजेपी संगठन ने सीएम से मुलाकात की, जिसके बाद किसानों को मुआवजे की तारीख तय हुई है. 

ये भी पढ़ें-पांचवीं बार सीएम नहीं बन पाने का छलका दर्द, भावकुता में बहुत कुछ कह गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

श्योपुर में तेजी से गर्मा रहा था खराब फसलों के नुकसान के मुआवजे का मुद्दा

गौरतलब है जिले में खराब फसलों के नुकसान का मुआवजा का मुद्दा तेजी से गर्मा रहा था. श्योपुर बीजेपी संगठन ने संभावित नुकसान को भांपते हुए मुख्यमंत्री से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की,  जिसके बाद अन्नदाताओं को खराब फसलों नुकसान का मुआवजा संभव हो पाया है.

इंतजार हुआ खत्म, अन्नदाताओं को मिलेगा खराब फसलों के लिए मुआवजा

रिपोर्ट के मुताबिक श्योपुर जिले में बेमौसमी बारिश की मार से अन्नदाता परेशान थे. जिले में हुई अतीवृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान के उनकी कमर तोड़ दी थी. श्योपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष शाशंक भूषण ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मुआवजे की गुहार लगाई थी. 

ये भी पढ़ें-'भारत एक हिंदू राष्ट्र है' एकजुट रहना और जाति के बंटवारे को छोड़ना हिंदुओं के लिए जरूरी: उमा भारती

बीजेपी नेता ने बताया कि किसानों के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने CM हाउस पहुंचा था. मुख्यमंत्री ने पीड़ित किसानों को आगामी 27 नवम्बर को खुद श्योपुर पहुंचकर मुआवजा देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!

एम मोहन 27 नवम्बर को श्योपुर जिले के किसानों को सौंपेंगे मुआवजा

मुख्यमंत्री डॉ. मो हन यादव आगामी 27 नवम्बर को श्योपुर के दौरे पर आएंगे और जिले के पीड़ित किसानों को उनके खराब हुए फसलों को मुआवजा अपने हाथों से देंगे. यही नहीं, सीएम श्योपुर जिले से अन्य दूसरे जिलों के पीड़ित किसानों के के लिए मुआवजे की राशि की घोषणा करेंगे.

Advertisement

किसान और कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं ला रही है सरकार

सीएम आवास में मुलाकात के लिए आए किसानों और नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले समय में किसान और कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लाने पर काम कर रही है, ताकि किसानों की आमदनी और भी बढ़ाई जा सके.

ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!

किसानों के मुआवजे को लेकर तीन दिन पहले श्योपुर दौर पर पहुंचे पीसीसी  चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को 30 नवम्बर तक श्योपुर के किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देने का अल्टीमेटम दिया था और सीएम 27 नवंबर को ही अन्नदाताओ को मुआवजा सौंपने जा रहे हैं.

किसानों को मुआवजा देने के लिए जीतू पटवारी ने दिया था अल्टीमेटम 

उल्लेखनीय है बेमौसम बारिश से खराब हुए किसानों के मुआवजे को लेकर तीन दिन पहले श्योपुर दौर पर पहुचे पीसीसी  चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को 30 नवम्बर तक श्योपुर के किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देने का अल्टीमेटम दिया था और सीएम 27 नवंबर को ही अन्नदाताओ को मुआवजा सौपने जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-गांव में बिजली घर बनाने के लिए किसान ने दान में दे दी अपनी बेशकीमती जमीन, अब दो दर्जन गांव होंगे रोशन