Investment MP : मध्यप्रदेश के मंदसौर के सीतामऊ में आयोजित कृषि उद्योग समागम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों से संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश के द्वार हमेशा खुले हैं. सीएम ने सीतामऊ के कृषि उद्योग समागम में कृषि एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों से चर्चा की. इन्वेस्ट मध्य प्रदेश अनंत संभावनाएं के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना समेत अन्य मौजूद रहें.इस बीच सीएम ने नीमच मंदसौर जिले में नवीन उद्योग स्थापित करने वाले निवेशकों को आशय प्रमाण पत्र (लेटर ऑफ इन्टरेस्ट) भी प्रदान किए.
'30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए'
सीएम ने कहा कि सरकार निवेशकों के मार्ग की सभी बाधाएं हटाने का काम कर रही है. हम सब प्रदेश की तरक्की उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है. सरकार हर संभव सहयोग के लिए निवेशकों के साथ खड़ी है. भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
'प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन में MP ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया'
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली पानी एवं बेहतर सड़क की सुविधा के साथ ही औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियां उपलब्ध है औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में बेहतर वातावरण है. उन्होंने कहा कि प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन में मध्य प्रदेश ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. सीएम ने कहा हमने संभाग एवं जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर समिट आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसकी शुरुआत मंदसौर से हुई है. मध्य प्रदेश सरकार सभी प्रकार के निवेशकों को समान रूप से निवेश के अवसर उपलब्ध करवा रही है.
'मध्य प्रदेश में निवेश करने का यही सही समय है'
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मध्य प्रदेश को निवेश फ्रेंडली प्रदेश बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश करने का यही सही समय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाले सभी निवेशकों का पिछला बकाया अनुदान जारी कर दिया है. वर्तमान वर्ष के अनुदान को जारी करने की प्रक्रिया भी सतत जारी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव द्वारा 3800 करोड़ से अधिक की 11 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं एलओआई वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से अब नहीं आ सकते मेल, पार्सल और डाक, जानें सरकार ने क्या उठाया नया कदम ?
15350 लोगों को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सीतामऊ में आयोजित खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम में रिमोट से 11 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया.एलओआई का वितरण भी निवेशकों को किया गया. 3812.90 करोड़ की लागत की इन 11 औद्योगिक इकाइयों के निर्माण से स्थानीय 15350 नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan: पहलगाम मामले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव! गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट, छुट्टियां रद्द