MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शीघ्र ही झाबुआ में मेडिकल कॉलेज आरंभ किया जाएगा. इसका संचालन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के रूप में किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ राकेश सिंघई ने इस बारे में मुख्यमंत्री निवास में भेंट कर चर्चा की. कुलगुरू डॉ. सिंघई ने बताया कि झाबुआ में आरंभ होने वाले मेडिकल कॉलेज का संचालन इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में होगा और जिला चिकित्सालय झाबुआ को इससे संबद्ध किया जाएगा.
सीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से संबंधित आवश्यक अनुमतियों की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव को कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. राकेश सिंघई ने उनकी स्वलिखित पुस्तक 'वक्रोक्ति' भेंट की.
जल्द ही प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज होंगे-सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था का विस्तार करने की दृष्टि से नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किए जा रहे हैं. प्रदेश में वर्ष-2003 तक सिर्फ 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज थे. पिछले 20-21 वर्ष में 12 नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुए और अब एक साथ 12 अन्य मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर प्रारंभ करने की ओर हम बढ़ चुके हैं. शीघ्र ही प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज होंगे.
ये भी पढ़ें- Mauganj Controversy : लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, SI की मौत, कई गंभीर घायल
'प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने का लक्ष्य'
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की संकल्प की पूर्ति के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने का लक्ष्य है. प्रदेश के नर्मदापुरम, देवास सहित अनेक अंचल नए मेडिकल कॉलेज की सुविधा से लाभान्वित होंगे. प्रदेश के नागरिकों को आने वाले समय में नए-नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Mauganj Controversy : लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, SI की मौत, कई गंभीर घायल