Zoho Mail का क्रेज; केंद्रीय मंत्रियों समेत MP के ये दिग्गज नेता अब जोहो मेल पर, स्वदेशी को लेकर हो रही अपील

Zoho Mail: जोहो मेल, जोहो कॉर्पोरेशन की ओर से पेश की गई एक ऑनलाइन ईमेल सेवा है, जो जीमेल या आउटलुक का एक बेहतरीन विकल्प है. आप अपनी कंपनी या संगठन के अपने डोमेन से ईमेल अकाउंट बना सकते हैं, जिससे आपके व्यवसाय को एक प्रोफेशनल पहचान मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Zoho Mail का क्रेज; केंद्रीय मंत्रियों समेत MP के ये दिग्गज नेता अब जोहो मेल पर, स्वदेशी को लेकर हो रही अपील

Zoho Mail: मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आम नागरिकों की सुविधा के लिये अपना स्वदेशी ई-मेल जोहो अकाउंट (Zoho Account) जारी किया है. इसके लिये उन्होंने नागरिकों से स्वदेशी मेल (Swadeshi Mail) अपनाकर उनसे जुड़ने का अनुरोध किया है. इसके लिये उन्होंने एक अपील भी जारी की है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक ईमेल एड्रेस बदलने की जानकारी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए कहा था कि अब वे जीमेल के बदले जोहो मेल का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जोहो मेल पर आने का ऐलान कर चुके हैं.

MP के नेता ने की ऐसी अपील

कैलाश विजयवर्गीय ने अपील करते हुए कहा कि "प्रिय साथियों, हम रिश्तों के धागों से बंधे हैं. आपसे जुड़ाव ने हमेशा मुझे ताकत दी है. आपके विचार, सुझाव और शुभकामनाएं मेरे काम को दिशा देते रहे हैं. अब इस संवाद को और सहज बनाए रखने के लिए मैंने zoho mail अपनाया है. आप मुझसे सीधे ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए मेरा नया ई-मेल अकाउंट kailashvijayvargiya@zohomail.in है. आपके भरोसे और साथ के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं."

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “प्रिय बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों! आपसे निरन्तर संवाद से मुझे नई शक्ति मिलती है. आपके आत्मीय संदेश, सुझाव मुझ तक पहुंचते रहे हैं. संवाद की इसी कड़ी को और अधिक सुदृढ़ करने, सरल बनाने के लिए मैंने अब Zoho Mail का उपयोग प्रारंभ किया है. मेरा नया ईमेल पता shivrajsinghchouhan@zohomail.in है. आप सभी से निवेदन है कि भविष्य में पत्राचार या संवाद के लिए इसी पते का उपयोग करें. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद!”

गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "मैंने अपना ईमेल एड्रेस जोहो मेल पर स्विच कर लिया है. कृपया मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें."

कया है जोहो मेल?

जोहो मेल एक सुरक्षित और प्रोफेशनल ईमेल सेवा है, जो यूजर्स को बेहतर डेटा प्रबंधन और आसान मेलिंग अनुभव प्रदान करती है. यह खासतौर पर कंपनियों और प्रोफेशनल्स के लिए बनाई गई है. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपना आधिकारिक ईमेल पता जोहो मेल पर स्विच किया था, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है.

Advertisement
जोहो मेल, जोहो कॉर्पोरेशन की ओर से पेश की गई एक ऑनलाइन ईमेल सेवा है, जो जीमेल या आउटलुक का एक बेहतरीन विकल्प है. आप अपनी कंपनी या संगठन के अपने डोमेन से ईमेल अकाउंट बना सकते हैं, जिससे आपके व्यवसाय को एक प्रोफेशनल पहचान मिलती है.

इसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. जोहो मेल एन्क्रिप्शन, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और स्पैम फिल्टर जैसे फीचर्स देता है, जो आपके ईमेल को सुरक्षित और सुरक्षित रखते हैं.

जोहो मेल में डिजिटल ऑर्गनाइजेशन के लिए फोल्डर, लेबल, स्ट्रीम फीचर, कैलेंडर और टू-डू लिस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो आपकी टीम के लिए सहयोग और काम को आसान बनाती हैं. इसके अलावा, जोहो मेल यूजर्स को बिना किसी विज्ञापन के एक साफ-सुथरा और ऐड-फ्री अनुभव भी देता है.

जोहो मेल का एक और फायदा यह है कि यह जोहो के अन्य टूल्स जैसे जोहो सीआरएम, जोहो डॉक्स और जोहो प्रोजेक्ट के साथ आसानी से जुड़ जाता है, जिससे आपका काम और भी सुचारू हो जाता है. आप किसी भी डिवाइस (चाहे वह कंप्यूटर हो, लैपटॉप हो या मोबाइल) से जोहो मेल को एक्सेस कर सकते हैं, जिससे आपकी मेलिंग हर वक्त और कहीं से भी संभव हो जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, ये 16 श्रृंगार हैं जरूरी; यहां जानिए पूजा विधि, कथा व शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Travel Mart 2025: पर्यटन का महाकुंभ; टूरिज्म मंत्री ने कहा- MP बनेगा विश्वस्तरीय मंच, अतुल्य भारत का हृदय

यह भी पढ़ें : Gold and Silver Price: बाजार से गायब हुआ सोना-चांदी; दामों में हर घंटे उछाल से बढ़ी टेंशन, जानिए पूरा मामला

Topics mentioned in this article