Global Skills Park: विश्वस्तरीय संस्थान से एडवांस कोर्सेस का मौका, ये है आवेदन करने की Last Date

Global Skills Park Bhopal: विश्वस्तरीय संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी,एडवांस मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मैकाट्रोनिक्स एवं एडवांस मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज सहित अन्य कई नवीनतम पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sant Shiromani Ravidas Global Skills Park: कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल की पहल पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल (Global Skill Park) और प्रदेश के सभी आईटीआई (ITI) में कई एडवांस कोर्सेस प्रारंभ किए गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt) के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग (DTESD&E) के अंतर्गत मध्य प्रदेश कौशल विकास परियोजना में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क का निर्माण किया गया है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एण्ड एजुकेशन सर्विसेज, सिंगापुर (ITEES, Singapore) को एजेंसी नियुक्त किया है.

ये एडवांस कोर्स हैं

विश्वस्तरीय संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी,एडवांस मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मैकाट्रोनिक्स एवं एडवांस मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज सहित अन्य कई नवीनतम पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं.

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर कई क्षेत्रों में रोजगार और स्व-रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे. पहले प्रवेश लेने वाले आवेदकों को निःशुल्क आवासीय सुविधा दी जाएगी.
Advertisement

आवेदन की लास्ट डेट ये रही 

आवेदक प्रवेश के लिए 20 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी https://globalskillspark.in/ से प्राप्त की जा सकती है. रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश आवेदन लिंक https://admissions.globalskillspark.in पर क्लिक कर के भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : सिंगापुर के ITEES में प्रशिक्षण लेंगे ग्लोबल स्किल पार्क MP के 26 तकनीकी कर्मचारी, जुलाई से प्रदेश के बच्चों को मिलेगा इसका लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के मदरसों में गैर मुस्लिम स्टूडेंट के मामले में सियासत हुई तेज, BJP-कांग्रेस के नेता आमने-सामने

यह भी पढ़ें : लाडली बहनों ने बुधनी में शिवराज सिंह को बांधी राखी, केंद्रीय मंत्री ने कहा-गांव में भी शुरू होगी ये योजना

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Govt: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, गैर मुस्लिम बच्चों तालीमी शिक्षा के लिए बाध्य नहीं करेंगे मदरसे