Global Investers Summit 2025: राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) के पहले दिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने राज्य सरकार के साथ एक लाख करोड़ रुपए के करार पर साइन किया है. इससे पहले, अदाणी ग्रुप और अवादा ग्रुप ने क्रमशः 2.10 लाख करोड़ और 50 हजार रुपए रुपए निवेश का ऐलान किया.
ताजा करार के तहत राज्य में बिछेगा 4010 किमी लंबी सड़कों का जाल
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ हुए ताजा करार के तहत राज्य में लगभग 4010 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण और विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन ने एनएचएआई की निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
'एमओयू करार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम'
लोक निर्माण मंत्री सिंह ने एनएचएआई के साथ एमओयू करार को मध्य प्रदेश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. एमओयू पर एनएचएआई की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. सिंह और एमपीआरडीसी की ओर से प्रबंध संचालक भरत यादव ने हस्ताक्षर किए.
GIS 2025 में प्रधानमंत्री मोदी, ' EV व्हीकल उत्पादन में मध्य प्रदेश ने किया है रिकॉर्ड ग्रोथ
बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे
एमओयू से सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. इस समझौते में इंदौर-भोपाल ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर कॉरिडोर, लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेस-वे, आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होगा.
ग्वालियर के पश्चिमी छोर पर 4-लेन बायपास रोड का किया जाएगा निर्माण
इसके अलावा इसके तहत उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, इंदौर रिंग रोड (पश्चिमी और पूर्वी बायपास), जबलपुर-दमोह राष्ट्रीय राजमार्ग, सतना-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग, रीवा-सिद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्वालियर शहर के पश्चिमी छोर पर 4-लेन बायपास सहित कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का विकास किया जाएगा.