Indian Railway के साथ GIS में MP का करार! सबसे सस्ती बिजली का प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड

MP GIS 2025: सीएम मोहन ने कहा कि मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के साथ ही तेज गति से रेलवे नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

GIS 2025 In Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा पर आयोजित विभागीय समिट में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले कुछ सालों में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में तेज गति से वृद्धि हुई है. अब यह हमारी कुल ऊर्जा उत्पादन का 15% हो गई है. साथ ही मध्यप्रदेश ने सबसे सस्ती बिजली बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. 

प्रदेश के नीमच जिले में स्थापित सोलर परियोजना में 02 रुपए 14 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पादन किया जा रहा है और यह सस्ती बिजली हमारी सरकार भारतीय रेलवे को बेच रही है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.

सीएम मोहन ने कहा कि मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के साथ ही तेज गति से रेलवे नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में दुनिया भर से मध्यप्रदेश में निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं. देश-विदेश के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर भरोसा जताया है. हमारे लिए छोटा से छोटा निवेश भी बहुत बड़ा है और हर निवेशक महत्वपूर्ण है.

Advertisement

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी कार्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा विशेष रूप से सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है. रीवा में 750 मेगावाट क्षमता का अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क स्थापित किया गया है. इसी प्रकार नीमच में 500 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट और भारत का सबसे बड़ा पम्पड हाइड्रो पॉवर स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाया गया है.

Advertisement
यह सबसे सस्ती बिजली का उत्पादन कर रहा है. ओंकारेश्वर में भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है.

नर्मदापुरम जिले के मोहासा बाबई में भारत का पहला पॉवर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग जोन बनाया गया है. पहले इसके क्षेत्र को बढ़ाकर 884 एकड़ किया गया था, अब इसमें 1000 एकड़ क्षेत्र और बढ़ाया जा रहा है. मध्यप्रदेश भारत के 500 गीगावॉट के नवकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है.

Advertisement

इनके बीच हुआ अनुबंध

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में कांफ्रेंस में दो पावर परचेज एग्रीमेंट अनुबंध पहला भारतीय रेल, नीमच सोलर प्रोजेक्ट, रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड और वारी के बीच तथा दूसरा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, वारी और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के बीच संपादित हुए. इसके साथ ही नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न निवेशकों के साथ निवेश अनुबंध भी हुए.

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात

MP जितनी बिजली बनाएगा हम खरीदेंगे: रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में निवेश का अच्छा माहौल बना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक भारतीय रेल ऊर्जा के क्षेत्र में "नेट जीरो" हो जाएगी, अर्थात शत-प्रतिशत बिजली पर चलेगी. अभी 97% रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया गया है. आज मध्यप्रदेश के साथ 170 मेगावाट का पावर परचेज एग्रीमेंट किया गया है, जो अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है. मध्यप्रदेश जितनी भी अतिरिक्त बिजली उत्पादित करेगा हम खरीदेंगे. वैष्णव ने कहा कि मध्य प्रदेश में रेलवे नेटवर्क का ऐतिहासिक कार्य चल रहा है. इस क्षेत्र में 01 लाख 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में वर्ष 2014 के बाद 2456 किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें CG Budget Session: दूसरा दिन आज, बिलासपुर में शराब पीने से मौत और अरपा में प्रदूषण का गूंजेगा मामला

Topics mentioned in this article