GIS 2025: पीएम मोदी जल्द करने वाले हैं जीआईएस-2025 का शुभारंभ, CM मोहन ने बताया कहां होगा आयोजन

CM Mohan Yadav: सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बैठक को आयोजित करते हुए जीआईएस 2025 की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. सीएम मोहन ने इसको लेकर पूरी जानकारी दी और उन्होंने बताया कि ये इतना ज्यादा खास क्यों है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम मोहन यादव ने खास बैठक में दी जीआईएस की जानकारी

GIS 2025 PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को जीआईएस 2025 का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) एक वैश्विक समागम है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में कोई भी कमी न रहे. दो महीने से भी कम समय शेष है. समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पुख्ता तरीके से कर ली जाएं. जीआईएस-2025 की तैयारियों की बैठक में सीएम ने कहा कि जीआईएस में कोर सेक्टर्स पर फोकस करते हुए ऐसी गतिविधियां आयोजित करें, जिससे ठोस परिणाम मिलें. 

'साल 2025 उद्योग वर्ष' 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विशेषताओं को संजोए हुए जीआईएस-2025 का ऐसा भव्य आयोजन किया जाए कि यह आने वाले प्रतिभागियों के जीवन की बेहतरीन यादों में शामिल हो जाए. उन्होंने कहा कि 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया गया है. साल भर प्रदेश के विभिन्न संभागों में हर महीने किसी एक सेक्टर जैसे पॉवर सेक्टर, नवकरणीय ऊर्जा, ऑटो, एग्रो, पर्यटन, माइनिंग, हेल्थ, एजुकेशन और आईटी सेक्टर पर आधारित सेक्टोरल एक्सपो या कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गतिविधियों का विभागीय वार्षिक कैलेण्डर जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए. 

Advertisement

इस जगह आयोजित होगी जीआईएस

सीएम की समीक्षा बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश का 8वां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-2025) भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में आयोजित की जाएगी. इसमें 20 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होंने का अनुमान है. इसलिए इसी आधार पर तैयारियां की जा रही हैं. दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में राज्य के औद्योगिक ईको-सिस्टम एवं प्रदेश में उपलब्ध निवेश संभावनाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समग्रता के साथ प्रस्तुत करने के प्रयास किए जाएंगे. इसमें 25 देशों के लगभग एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे. 

Advertisement

एक दिन पहले होगा ये खास आयोजन

जीआईएस के एक दिन पूर्व 23 फरवरी की शाम को फायर साइड चैट का आयोजन किया जाएगा. इस वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश के बड़े उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ संवाद करेंगे. इस चैट शो में मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य की खुबियों, अब तक की प्रगति तथा मध्यप्रदेश को 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के लिए तैयार किए गए रोड मैप एवं रीजनल ग्रोथ पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे राजनाथ सिंह, ये है पूरा कार्यक्रम

25 फरवरी को होगी प्रवासी एमपी समिट एवं एमपी मोबिलिटी एक्सपो

जीआईएस-2025 के दूसरे दिन 25 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे. साथ ही प्रवासी एमपी समिट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एण्ड अर्बन डेवलपमेंट समिट और टूरिज्म समिट, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप समिट, माइनिंग समिट, ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा समिट भी होंगी. साथ ही एमपी मोबिलिटी एक्सपो, सेंट्रल इंडिया फैब्रिक एण्ड फैशन एक्सपो, एमपी पैवेलियन की गतिविधियां, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) मीटिंग्स एवं बिजनेस-टू-कन्ज्यूमर्स (बी-टू-सी) मीटिंग्स भी समानांतर चलेंगी.

ये भी पढ़ें :- PESA Act : CM मोहन के सख्त निर्देश, कहा- वन अधिकार और पेसा कानून के मामले जल्द सुलझाएं

Topics mentioned in this article