GIS 2025: भोपाल में MP के BJP सांसदों और विधायकों से पहली बार 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, ऐसा है प्लान

PM Modi Bhopal Visit: 23 फरवरी को बीजेपी नेताओं से मीटिंग करने के बाद 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इस समिट में देश- विदेश के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Modi Bhopal Visit: GIS 2025 से पहले MP के BJP विधायकों, सांसदों से सवाल-जवाब करेंगे PM मोदी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार प्रदेश के विधायकों, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक 23 फरवरी की शाम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी. पीएम मोदी करीब दो घंटे तक चर्चा करेंगे. इस मीटिंग में एमपी बीजेपी के सभी 163 विधायक, लोकसभा राज्यसभा के 37 सांसद और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारी सहित कुल 208 नेता ही मौजूद रहेंगे. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी किसी भी विधायक, मंत्री, सांसद से कुछ भी पूछ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी उड़ीसा की तर्ज पर मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की बैठक लेंगे.

कैसा है प्लान?

23 फरवरी की शाम को पीएम मोदी खजुराहो से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. स्टेट हैंगर से कार के जरिए वे सीधे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार आएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंच पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ही बैठेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, डीडी उईके, सावित्री ठाकुर, एल मुरुगन, जॉर्ज कुरियन सहित मोहन कैबिनेट के मंत्री सामने राउंड टेबल पर बैठेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंच के सामने दो लाइन में 40 कुर्सियां लगाई जाएंगी. इसके बाद 32 टेबल होंगी.

Advertisement

India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई के भारत-बांग्लादेश हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां

हर टेबल पर पांच-पांच कुर्सियां लगाई जाएंगी. आगे की पंक्ति में कुर्सियों पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी के सभी प्रदेश महामंत्री बैठेंगे.

वहीं मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी आगे की दो लाइन में लगी कुर्सियों पर बैठेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से बैठक व्यवस्था की गई है. विधायकों के बैठने का क्रम उनकी विधानसभा क्रमांक से तय होगा. बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को यह पहले से बता दिया जाएगा कि वे किस टेबल पर और किस नंबर की सीट पर बैठेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : GIS 2025: पीएम मोदी जल्द करने वाले हैं जीआईएस-2025 का शुभारंभ, CM मोहन ने बताया कहां होगा आयोजन

Advertisement
प्रधानमंत्री भोपाल में पहली बार इस तरह की मीटिंग करेंगे,वे विधायक, मंत्री और सांसदों से केंद्र-राज्य की योजनाओं से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं.  पीएम मोदी मंच से संबोधित करने के बाद सामने राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं. टू-वे कम्युनिकेशन के दौरान किसी भी विधायक, सांसद से सवाल कर सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की क्षेत्र में स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग, स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं.

वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रम, अभियानों के क्रियान्वयन और सहभागिता को लेकर भी सवाल कर सकते हैं. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री सभागार परिसर के ग्राउंड में सभी के साथ डिनर करेंगे.

PM मोदी की बागेश्वर धाम यात्रा! CM मोहन ने कहा- बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी! पहली बार ऐसा होगा अस्पताल

राजभवन में रात का विश्राम

राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे. जहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे. उसके पीएम मोदी करीब 11:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : GIS 2025: भोपाल में गरजेंगे जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के प्रोडक्ट्स! 6X6 MPV जैसे सैन्य वाहन व उपकरण दिखेंगे

यह भी पढ़ें : GIS 2025 समिट से पहले इस कंपनी ने MP में 9100 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान, जानिए कहां होगा काम