Global Investor Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होगी. इस समिट के लिए देश के उद्योगपतियों का भोपाल आना होगा, जिसके बाद कई उद्योगपतियों के प्राइवेट जेट इंदौर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर दो दिन हॉल्ट करेंगे. इसको लेकर इंदौर में विशेष तैयारियां चल रही है, जिसके चलते जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
ये VIP आ रहे हैं?
बताया जा रहा है कि अदाणी ग्रुप से गौतम अदाणी के अलावा, कुमार मंगलम बिड़ला, अंबानी ग्रुप से मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी सहित, टाटा ग्रुप के युवा शांतनु नायडू और एम डी नवीन तहलियानी भी भोपाल पहुंचेंगे. वहीं अधिकारियों का अनुमान है कि देश की यह विशिष्ट हस्तियां समिट के अंतिम दिन उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. लिहाजा सभी प्रावेट जेट इंदौर में हॉल्ट करवाए जा रहे है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए तैयारियों को लेकर जानकारी दी. समिट के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. शीर्ष उद्योगपतियों के लिए 5 स्टार दो प्रमुख होटल्स में बुकिंग की गई है.
इन्हें दिया गया है निमंत्रण
GIS में जिन प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें मुकेश अंबानी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, उदय कोटक शामिल हैं. वहीं एमपीआईडीसी के अफसरों के अनुसार, 20 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. समिट में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भी आएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान जैसे विकसित देश भी इस समिट में शामिल हैं. श्रीलंका, मलेशिया, मंगोलिया, म्यांमार, ताइवान, सिंगापुर, बुल्गारिया, कनाडा, पोलैंड, स्विटजरलैंड, हांगकांग, थाईलैंड, फिजी और रोमानिया से भी विदेशी मेहमान भोपाल आएंगे.
यह भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सेमीकंडक्टर-मैन्युफैक्चरिंग पर रहेगा फोकस, CM ने कहा- युवाओं को मिलेगा रोजगार
यह भी पढ़ें : PM Modi US Visit: सफल रहा PM मोदी का दौरा! 10 बड़े ऐलान, प्रिय मित्र ट्रंप के साथ किन मुद्दों पर बनी बात
यह भी पढ़ें : OBC Reservation in MP: 27% OBC आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार, कांग्रेस ने किया पलटवार
यह भी पढ़ें : Pulwama Attack: Black Day of India पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर PM ने कहा- शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे