Khandwa Minor Girl Kidnapped: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी वीडियो में आरोपी नाबालिग लड़की को दिनदहाड़े बाइक पर ले जाते दिखाई दे रहा है. घटना के बाद परिजन और समाज के लोग थाने पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
खंडवा में नाबालिग लड़की का अपहरण
दरअसल, परिजनों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उनकी कोई मदद नहीं की. चार दिन तक जांच के नाम पर टालमटोल करते रहे. जिसके बाद शुक्रवार को मुस्लिम समाज के सौ से अधिक लोग खंडवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.
परिजनों का पुलिस और थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
परिजन और समाज के लोग का आरोप है कि क्षेत्र के ही तीन युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए. परिजनों का कहना है कि बेटी रोजाना की तरह स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिवार ने अपहरण का शक जताते हुए पुलिस में नामजद शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
बड़ी संख्या में SP कार्यालय पहुंचे लोग, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
आरोप है कि पीपलोद पुलिस ने दो युवकों को थाने में बिठाया जरूर, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया. जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है. इस लापरवाही से समाज के लोग आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में SP कार्यालय पहुंचे. इस दौरान लोगों कहा कि पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है. समाज की मांग है कि चौबीस घंटे के भीतर लड़की को सुरक्षित बरामद किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.