लड़की का फिल्मी अंदाज में अपहरण: बोलेरो में बैठाकर ले गए, ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, पुलिस ने 20KM तक किया पीछा

Dhar Crime News: गंधवानी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बस स्टैंड पर एटीएम मशीन के पास 12वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने लड़की का मुंह दबाकर जबरन बोलेरो में बैठा लिया .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां गंधवानी बस स्टैंड पर एटीएम मशीन के पास एक 12वीं कक्षा की छात्रा का फिल्मी अंदाज में अपहरण किया गया. अपहरण करने वालों लड़की का मुंह दबाकर जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया और कार को तुरंत आंबापुरा रोड की ओर ले गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना के को देख ग्रामीणों ने कार पीछा किया.

जब आरोपी की कार आंबापुरा रोड पर पहुंची तो वह जाम लगा हुआ था. इस दौरान खुद को फंसा देख अपहरणकर्ता वाहनों पर गाड़ी चढ़ाते हुए काबरवा की ओर निकल गए, जिनका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. अपहरण की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ गंधवानी पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया.

20 किमी तक किया पीछा

लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अपहरण कर्ताओं की गाड़ी झेंगदा गांव में पहुंची, जहां उन्होंने बकरियों के झुंड भी बेरहमी से रौंद दिया. इसमें कई बकरियों की मौत हो गई और उनकी बोलेरो भी बंद हो गई. बकरियों को रौंदता देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसे देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

युवती को थाने लाई पुलिस

वहीं, पुलिस ने गाड़ी में बैठी युवती को बरामद कर लिया और अपने साथ गंधवानी थाने लेकर आ गई. घबराई युवती ने गंधवानी पुलिस को आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर तीन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि युवती द्वारा बताई गई पहचान के अनुसार, तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई हैं और उनके  खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. छात्रा को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया है.

ये भी पढ़ें- नान घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा गिरफ्तार, ED की लंबी रिमांड पर भेजे गए

Advertisement