युवती ने पहले इंस्टाग्राम पर प्रॉपर्टी ब्रोकर को फंसाया, मिलने पहुंचा तो अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती

Madhya Pradesh News: तुलाहेड़ा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर की इंस्टाग्राम पर जबलपुर निवासी आयुषी उर्फ कृतिका से दोस्ती हुई. आयुषी ने उसे उज्जैन आने की जानकारी देकर गरोठ रोड पर पुलिया के पास मिलने के लिए बुलाया. राठौर अपनी कार से तय जगह पर मिलने पहुंचा, यहां वह आयुषी से बात कर रहा था. इसी दौरान एक महिला, दो युवती और दो युवकों ने घेर लिया और उसी की कार में ही जबरन बैठाकर शाजापुर की ओर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रापर्टी ब्रोकर को इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप की. इसके बाद युवती ने मिलने के लिए बुलाया और अपनी गैंग के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया. हालांकि, परिजन और चिमन गंज पुलिस के पीछा करने पर वह छूट गया और शनिवार को पूरा गिरोह गिरफ्त में आ गया.

शहर से 25 km दूर घट्टिया तहसील स्थित ग्राम तुलाहेड़ा निवासी राहुल राठौर निवासी तुलाहेडा घट्टिया प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है. करीब एक माह पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर जबलपुर निवासी आयुषी उर्फ कृतिका से हुई. आयुषी ने शुक्रवार को उसे उज्जैन आने की जानकारी देकर गरोठ रोड पर पुलिया के पास मिलने के लिए बुलाया. राठौर अपनी कार से तय जगह पर मिलने पहुंचा, यहां वह आयुषी से बात कर रहा था. इसी दौरान एक महिला, दो युवती और दो युवकों ने घेर लिया और उसी की कार में ही जबरन बैठाकर शाजापुर की ओर ले गए.

50 लाख की फिरौती मांगी

राठौर ने बताया कि रास्ते में उसे लगातार पीटने पर छूटने के लिए उन्हें 2 लाख रुपये का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने 50 लाख की डिमांड की. इस पर बड़े भाई और जीजाजी को कॉल किया. काफी देर बाद परिवार और अपहरणकर्ता के बीच में 15 लाख रुपये देना तय हुआ था. इसी दौरान परिजनों ने चिमनगंज पुलिस को शिकायत कर दी.

कार पलटी खाई में और छूटा अपहृत

टीआई गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि आरोपियों की खोजबीन के दौरान शाजापुर की लोकेशन मिली. इस पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देख ही आरोपियों ने तेज गाड़ी चलाकर भागने का प्रयास किया. इसी दौरान गाड़ी पलट गई. नतीजतन राठौर बदमाशों की चंगुल से छूट गया. यहां सभी आरोपी धरा गए. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पुष्पा जैन, कृतिका जैन, भारती लोधी, अनुजा जैन जबलपुर गढ़ा बाजार निवासी हैं. वहीं, संजय सोंटी और भगवान सिंह उर्फ फूल सिंह माकड़ोन के रहने वाले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Nude Party: रायपुर में इस तारीख को होगी न्यूड पार्टी, राज्य की सियासत में आया भूचाल

एसपी देंगे टीम को इनाम

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अपहृत व्यापारी के को कुछ ही घंटे में छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीआई पचोरिया, थाना माकड़ोन एसआई हुकम सिंह सोलंकी, एएसआई शांतिलाल राजपूत, दिनेश सारोठिया, आर महेंद्र सिंह, भारत सिंह, राजेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा, देवेंद्र सिंह, पूजा, सैनिक राहुल, बहादुर सिंह, अर्जुन की रही. टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की इस वजह से पड़ोसी ने कर दी निर्मम हत्या, नाबालिग बेटे के साथ शवों को दफनाया

Advertisement