Betul Railway Station: बैतूल रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चलते समय चढ़ रही युवती हादसे का शिकार हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. युवती ट्रेन के साथ घिसटती चली गई थी. युवती को बचाने के प्रयास में एक युवक भी घायल हो गया.
नर्सिंग की थी छात्रा
युवती की पहचान बेंगलुरु निवासी अमृता नायर के रूप में हुई है. अमृता जयपुर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी. उसकी मौत के बाद पुलिस ने जयपुर में रह रहे परिजनों को सूचना दे दी है. अमृता के साथ उसकी एक सहेली भी जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के B3 कोच में थी.
पानी और चिप्स लेने उतरी
वह ट्रेन से पानी और चिप्स लेने प्लेटफॉर्म पर उतरी थी. तभी ट्रेन चल पड़ी. जैसे ही वह ट्रेन पकड़ने के लिए भागी वह गेट से फिसल गई.
एक युवक हुआ घायल
ट्रेन से एक युवक ने अमृता को हाथ भी दिया था, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़ी. उसने ट्रेन पर चढ़ने का फिर से प्रयास किया था, इसी दौरान वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई और घिसटती हुई चली गई थी, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.
25 मिनट तक रुकी रही ट्रेन
हादसे के बाद 25 मिनट तक बैतूल रेलवे स्टेशन पर ही जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही थी. मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. वहीं, जो युवक उसको बचाने के चक्कर में घायल हुआ था, उसका इलाज जारी है.