ट्रेन पर चढ़ते समय गिरी युवती, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच घिसटने से हुई दर्दनाक मौत

Betul Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास करते हुए युवती की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Betul Railway Station: बैतूल रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चलते समय चढ़ रही युवती हादसे का शिकार हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. युवती ट्रेन के साथ घिसटती चली गई थी. युवती को बचाने के प्रयास में एक युवक भी घायल हो गया.

नर्सिंग की थी छात्रा

युवती की पहचान बेंगलुरु निवासी अमृता नायर के रूप में हुई है. अमृता जयपुर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी. उसकी मौत के बाद पुलिस ने जयपुर में रह रहे परिजनों को सूचना दे दी है. अमृता के साथ उसकी एक सहेली भी जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के B3 कोच में थी.

पानी और चिप्स लेने उतरी

वह ट्रेन से पानी और चिप्स लेने प्लेटफॉर्म पर उतरी थी. तभी ट्रेन चल पड़ी. जैसे ही वह ट्रेन पकड़ने के लिए भागी वह गेट से फिसल गई.

Advertisement

एक युवक हुआ घायल

ट्रेन से एक युवक ने अमृता को हाथ भी दिया था, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़ी. उसने ट्रेन पर चढ़ने का फिर से प्रयास किया था, इसी दौरान वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई और घिसटती हुई चली गई थी, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

25 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

हादसे के बाद 25 मिनट तक बैतूल रेलवे स्टेशन पर ही जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही थी. मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. वहीं, जो युवक उसको बचाने के चक्कर में घायल हुआ था, उसका इलाज जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फ्लाइट पकड़ने के चक्कर में पत्नी को भूले शिवराज सिंह, रास्ते में याद आया तो फिर 22 गाड़ियों के काफिले संग लिया यू-टर्न