Drama over Love: एमपी में पेड़ पर चढ़ी युवती का 2 घंटे तक चला ड्रामा, प्रेम को लेकर जानिए क्या है मामला

Surajpur Hindi News: सूरजपुर जिले की उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में एक युवती द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: सूरजपुर जिले की उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की कोशिश की. मामला श्यामपुर की रहने वाली एक युवती से जुड़ा है, जिसका प्रेम संबंध उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से था. युवक की हाल ही में शादी हो चुकी थी, इसके बावजूद दोनों के बीच संबंध बने हुए थे.

बीते कुछ दिनों से युवक का व्यवहार बदला-बदला सा लगने लगा, जब युवती ने इसका कारण पूछा तो युवक ने दूरी बनाने की बात कही. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़़ा और बहस के दौरान युवक ने गुस्से में आकर युवती का गला दबाने की कोशिश की. किसी तरह युवती जान बचाकर तीन दिन पहले उमेश्वरपुर पुलिस चौकी पहुंची और घटना की जानकारी दी.

पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया

युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. पुलिस की इसी बेरुखी से आहत होकर युवती फिर से पुलिस चौकी पहुंची और चौकी परिसर में मौजूद एक नीम के पेड़ पर चढ़कर दुपट्टे से फांसी का फंदा तैयार कर गले में डाल लिया और कार्रवाई की मांग करने लगी.

2 घंटे तक चला ड्रामा

करीब दो घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. युवती फंदे के साथ पेड़ पर बैठी रही और पुलिस से न्याय की मांग करती रही. काफी मनाने के बाद भी युवती नीचे उतरने को राजी नहीं हुई तो उसके परिजनों को बुलवाया. दूसरी ओर हंगामे के मद्देनजर पुलिस ने लड़की की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इसके बाद परिजनों के समझाने पर युवती मानी और नीचे उतरी. फिलहाल युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इस दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- Karur Stampede: तमिल एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 36 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख; सीएम ने बुलाई आपात बैठक

Advertisement