Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रेप पीड़िता युवती के साथ नया खुलासा हुआ है. पीड़िता का आरोपी से बीते कई महीनों से प्रेम-प्रसंग था. युवक पवन बर्मन शादीशुदा है और युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों से दुष्कर्म करता आ रहा था. आरोप है कि जब युवती गर्भवती हो गई तो उसे बहाने से दमोह के सुनसान जंगली इलाके में ले गया.
वहां उसको कोई नशा देकर बदहवाश कर दिया. घटना पर आरोपी का दोस्त भी मौजूद थे, जिसके साथ मिलकर उसने दुराचार किया. युवती के विरोध करने पर उससे बेहद मारपीट की और अंधेरे का फायदा उठाकर जान से मारने की नीयत से सड़क किनारे से अंधेरे में चट्टानी पहाड़ियों से फेंक दिया.
किसी तरह बचकर रोड पर आई पीड़िता
पीड़िता घायल अवस्था में हिम्मत कर सड़क पर आई और राहगीरों की मदद से सुबह-सुबह जबेरा पहुंची. घटना में कटनी के निवासी दोनों आरोपी पवन बर्मन और निगम रैकवार के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, जान से मार की कोशिश और अत्याचार का मामला दर्ज किया गया है.
फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कटनी के माधवनगर में युवती के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, जिस मामले में दमोह का मामला जोड़कर इजाफा किया जाएगा. दोनों आरोपियों को कटनी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- इंदौर में शराब की दुकान में तोड़फोड़, महिलाएं ने बरसाए पत्थर; जान बचाकर भागा दुकानदार