MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवती 8 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ते-लड़ते हार गई. युवती ने रविवार की रात दम तोड़ दिया. अतरवाड़ा गांव की रहने वाली युवती का आरोप था कि शादी का झांसा देकर कई बार प्रताड़ित किया. इससे आहत होकर उसने जहर खाया था. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसका आठ दिनों तक इलाज चला था, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, दो मार्च को युवती जब घर में अकेली थी, तब उसने जहर खा लिया. परिजन जब खेत से लौटे तो खून की उल्टियां करते देख उसे तत्काल अस्पताल ले गए. गंभीर हालत के चलते पहले नागपुर रेफर किया गया, लेकिन सुधार न होने पर छिंदवाड़ा जिला अस्पताल वापस भेज दिया. 9 मार्च की रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मरने से पहले युवती ने बनाया वीडियो
युवती ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने योगेश चंद्रवंशी नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उसने वीडियो में कहा कि योगेश ने दूसरी शादी कर ली. इसलिए मैं अपनी जान दे रही हूं.
पुलिस ने क्या कहा
छिंदवाड़ा में सिटी एसपी अजय राणा ने बताया कि युवती की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम करा लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच जारी है. पुलिस वीडियो समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है. अजय राणा ने कहा कि युवती नागपुर में एडमिट थी, वहां पुलिस को दिए बयान के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- औरत बनी औरत की दुश्मन, शौच के लिए निकली महिला का कुल्हाड़ी से किया कत्ल