अमरकंटक में गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठ पर जताई चिंता

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अमरकंटक पहुंचे और मां नर्मदा की पूजा की. बैठक में 2000 युवाओं को रोजगार देने की योजना साझा की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चिंता जताई और अमरकंटक में मुस्लिम आबादी बढ़ने पर सवाल उठाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Giriraj Singh in Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को मध्‍य प्रदेश के अमरकंटक प्रवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहाँ आयोजित बैठक में उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से 2000 लोगों को रोजगार से जोड़ने की योजना की जानकारी दी.

मंत्री ने अमरकंटक में गोंड कला से बनी पेंटिंग्स का अवलोकन भी किया. अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में अवैध घुसपैठ चिंता का विषय है और इसकी गंभीर जांच की जरूरत है.

अमरकंटक में मुस्लिम जनसंख्या बढ़ने पर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा क‍ि "मैं 25 सालों से अमरकंटक आ रहा हूं. जब पहली बार 1998 में आया था तब यहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं था, अब अचानक यह संख्या कैसे बढ़ गई?"

ये भी पढ़ें- Santosh Patel DSP: क्‍या डीएसपी संतोष पटेल ने बकरी चराने वाली से ठगे 72 लाख रुपए? PMO तक पहुंचा केस  

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान बॉर्डर पर गूंजी मध्य प्रदेश की लव स्टोरी, प्यार में सारी हदें पार कर गया यह प्रेमी जोड़ा