MP में गिग वर्कर्स के लिए Good News, अब इस योजना से मिलेगा 'संबल', रजिस्ट्रेशन कराया क्या?

Sambal Portal: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करायी जाती है. इस योजना में श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अब इस योजना में गिग वर्कर्स को भी अनुग्रह सहायता और अंत्येष्टि का लाभ मिलता है. गिग वर्कर्स में फ़ूड डिलीवरी, डिलीवरी बॉय, टेली कॉलर, कस्टमर सर्विस, ट्रांस्क्रिप्शन राइटर, फ़्रीलांस वर्कर्स और कई और तरह के काम करने वाले शामिल हैं. आइए जनाते हैं कहां रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Sambal Yojana: नीति आयोग (NITI Aayog) की पहल पर मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने राज्य में कार्यरत लगभग एक लाख गिग प्लेटफार्म (Gig Platform) वर्कर्स को मार्च 2024 में असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में शामिल किया, साथ ही संबल योजना (Sambal Yojana) के समस्त लाभ दिये जाने का निर्णय लिया. संबल पोर्टल पर गिग वर्कर्स (Gig Workers) पंजीयन का कार्य किया जा रहा है. संबल पोर्टल sambal.mp.gov.in पर अब तक 700 से अधिक गिग वर्कर्स का पंजीयन किया जा चुका है. जैसे-जैसे गिग वर्कर्स में इस क्षेत्र में जागरूकता आ रही है वैसे-वैसे पंजीयन में तेजी आ रही है. संबल योजना में शामिल होने के कारण गिग वर्कर्स को भी संबल अंतर्गत अनुग्रह सहायता एवं अंत्येष्टी का लाभ मिल सकेगा.

क्यों जरूरी है इन वर्कर्स की सहायता?

आज बड़े से लेकर छोटे शहरों तक घर-घर में लोगों की इच्छानुसार सामान पहुंचाने एवं सेवा देने वाले सेवा क्षेत्र के अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमेटो, ब्लिंकिट, ओला, उबर के सर्विस वर्कर्स की संख्या लाखों में है. इन श्रमिकों के हितों के बारे में निर्णय लेने के लिये केन्द्र सरकार ने नीति आयोग को निर्देशित किया था.

Advertisement

MP सरकार के 'संबल' में क्या है?

संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना में मौत होने पर 4 लाख रुपए, सामान्य मृत्यु की मौत होने पर 2 लाख रुपए, स्थायी अपंगता पर 2 लाख तथा आंशिक अपंगता पर रुपये 1 लाख आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अंतिम संस्कार सहायता के रूप मे 5 हजार रुपए दिये जाने का प्रावधान है.

Advertisement

गिग प्लेटफार्म की श्रेणी में ये वर्कर्स आते हैं

गिग प्लेटफार्म वर्कर्स में फूड सप्लाई और डिलेवरी सेवा जैसे जोमेटो, स्वीगी, ईट श्योर फूड पांडा आदि, डिलीवरी बॉय व ऐसोसिएट, डिलेवरी ड्रायवर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, जेप्टो, ब्लिंकिट, बेस्ट प्राईज, मेट्रो, डी-मार्ट आदि,टेली कॉलर व कॉल सेंटर एसोसिएट, कुरियर सर्विस, इलेक्ट्रॉनिक और होम एप्लांइस सर्विसकर्ता जैसे अर्बन कम्पनी, हाउस जॉय, रीच यू आदि, कैब-टेक्सी ड्रायवर्स जैसे ओला, उबर, जुगनू आदि, माल-वाहक चालक (डोर टू डोर सप्लाई), कस्टमर/कंपलेंट सर्विस आपरेटर, हाउस कीपिंग सर्विस जैसे अर्बन क्लैप, हाउस जॉय, रीच यू आदि, ट्रांक्रिप्शन राईटर/एसोसिएट, फ्रीलांस एप/ऑनलाईन एडुकेटर्स, व्यूटर्स (अनेक नियोजकों हेतु), फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर/आपरेटर (जो अनेक नियोजकों के लिये काम करते हो), फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर (अनेक नियोजकों हेतु) और फ्रीलांस ट्रेवल अडेन्डेंट्स गाइड एवं संबंधित श्रमिक शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मैहर: आखिर कब मिलेगी संबल योजना की राशि? श्रमिकों को तीन साल से है मदद की दरकार

यह भी पढ़ें : लाडली बहना ने भैया शिवराज से की ये फरियाद, तो केंद्रीय मंत्री ने फौरन बजा दी कलेक्टर की घंटी

यह भी पढ़ें : Bank Job: छत्तीसगढ़ में खुल गई SBI की फर्जी ब्रांच, नौकरी के नाम पर ऐसे लगाया चूना

यह भी पढ़ें : गिग वर्कर्स के लिए बड़ी खुशखबरी; एग्रीगेटर्स को करवाना होगा कर्मचारियों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, जानें फायदे?