Gehu Kharidi 2025: एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोमवार 10 फरवरी को देवास के सोनकच्छ के ग्राम पीपलरांवा से एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों (Ladli Behna 21st Installment) के खाते में 1553 करोड़ रूपए, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपए और 81 लाख किसानों (MP Farmers) के खाते में 1624 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और बिजली उपलब्ध करा रही है. साथ ही गेहूं खरीदी को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि इस बार किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य होगा 2600 रुपए होगा.
MP का किसान होगा समृद्ध : CM मोहन
देवास में सीएम मोहन यादव ने कहा कि रंजीत सागर परियोजना से आस-पास के गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. क्षेत्र में हरियाली छायेगी और किसान समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि कि पारस पत्थर से लोहा भी सोना बन जाता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हर खेत को पानी और बिजली की सुविधा मिले तो किसान समृद्धशाली होंगे और फसलरूपी सोना जरूर मिलेगा.
सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं की बेहतरी के लिए लगातार काम रही है. रणजीत सागर कॉम्प्लेक्स सिंचाई परियोजना से गत 2 जनवरी को जलाभिषेक यात्रा प्रारंभ हुई थी, जो आज यहां संपन्न हो रही है. जल कलश यात्रा में तीनों नदियों के जल को एकत्रित किया गया तथा समापन पर तीनों नदियों के जल को एक घड़े में मिलाकर इसे रंजीत सागर डेम में प्रवाहित किया जायेगा. पहले इस योजना से 52 गांव डूब में आ रहे थे और अब 66 गांवों को पानी मिलेगा. यह हमारी नीति है, हर व्यक्ति की बेहतरी हो, किसी को नुकसान न हो. हमारी सरकार किसान, युवा, गरीब, महिला हर वर्ग की जिंदगी बेहतर बनाने का कार्य कर रही है.
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, किसान भाई जानिए पूरी प्रोसेस
यह भी पढ़ें : Free Gangajal: MP की इस विधानसभा के हर घर में प्रयागराज महाकुंभ गंगा जल का वितरण, भोपाल पहुंचा टैंकर
यह भी पढ़ें : 57वीं पुण्यतिथि: समाज व राष्ट्र निर्माण का दर्शन देने वाले अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल : CM मोहन