Gehu kharidi kendra : घोर लापरवाही उजागर, अब लीपापोती में जुटे अधिकारी; अलर्ट के बाद भी इंतजाम क्यों नहीं?

Gehu kharidi kendra :  गेहूं खरीदी में बड़े पैमाने पर लापरवाही उजागर हो गई. हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी खरीदी केंद्र प्रबंधक ने इंतजाम नहीं किए. बारिश की वजह से सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gehu kharidi kendra : बारिश ने खोल दी गेहूं खरीदी केंद्र की सारी पोल.

Gehu kharidi kendra :  मध्य प्रदेश में इन दिनों गेहूं खरीदी केंद्रों (Gehu kharidi kendra) पर फसल की खरीदी जारी है. वहीं, रविवार को बेमौसम हुई बारिश ने सारे इंतजाम की पोल खोल दी. इसके बाद खरीदी केंद्र प्रबंधक और संचालक की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है. बता दें, डिंडोरी जिले में हुई बेमौसम बारिश ने एक बार फिर खरीदी केंद्र के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है. बीते दिनों हुई तेज बारिश के चलते समनापुर जनपद के चांदरानी गेहूं खरीदी केंद्र में भंडारित सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीगने का मामला सामने आया है.

कई दिनों से ओलावृष्टि व तेज बारिश का सिलसिला जारी

हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले पंद्रह दिनों से जिले में रुक रुककर ओलावृष्टि व तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के द्वारा बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था. लेकिन खरीदी समाप्त होने के बाद भी निर्धारित समय पर गेहूं का परिवहन नहीं किया गया. सैंकड़ों क्विंटल गेहूं को भीगने के लिए खुले आसमान के नीचे पन्नी के सहारे छोड़ दिया गया.

Advertisement

इंतजाम के नाम पर केंद्र में सिर्फ पन्नी

गेहूं को बारिश से बचाने के लिए इंतजाम के नाम पर केंद्र में सिर्फ पन्नी है, जिसका उपयोग अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किया जा रहा है. बारिश में गेहूं भीगने की जानकारी लगने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अशोक राजपूत चांदरानी गेहूं खरीदी केंद्र (Gehu kharidi kendra) पहुंचे और अपनी लापरवाही का ठीकरा गेहूं खरीदने वाली समिति पर फोड़ दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के फोटो-VIDEO, भारत ने दिखाया कैसे पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को किया तबाह

Advertisement

गोलमोल जवाब दे रहे

नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक से जब हमने निर्धारित समय पर गेहूं का परिवहन नहीं किए जाने को लेकर सवाल किया तो वे गोलमोल जवाब देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए. तो वहीं, खरीदी केंद्र में तैनात कर्मचारी का कहना है कि यदि समय पर गेहूं का परिवहन कर दिया गया होता तो गेहूं बारिश में भीगने से बच जाता. हालांकि, वो बारिश में भीगे गेहूं को सुरक्षित बताने का दावा करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चैन की नींद सो रही महिलाओं के लिए काल बनकर आया हाथी, हमले में दोनों की हुई मौत

Topics mentioned in this article