
MP News: केंद्र सरकार द्वारा गोवंशीय पशुओं के मांस (Beef) पर जीएसटी (GST) शून्य करने और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अंतरराज्यीय परिवहन पर राज्य कर में छूट देने के फैसले ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मध्यप्रदेश में गोमांस पर जीएसटी शून्य (Zero GST) होने का आरोप लगाया और सरकार का वह नोटिफिकेशन भी दिखाया, जिसमें गोमांस पर जीएसटी शून्य प्रतिशत होने की बात कही गई है. पीसीसी चीफ ने कहा कि "गौ-वध को बढ़ावा देने वाले,भाजपा के "नकली गौ-भक्तों" को, कांग्रेस अब असली सबक सिखाएगी." वहीं बीजेपी (BJP) ने इस पर पलटवार किया है.
पहले सुनिए पटवारी ने क्या कहा?
गौ-वध को बढ़ावा देने वाले,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 23, 2025
भाजपा के "नकली गौ-भक्तों" को,
कांग्रेस अब असली सबक सिखाएगी! pic.twitter.com/SVja6K0q8l
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राजधानी भोपाल में पुजारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस निर्णय का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला देश में गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. पटवारी ने भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा –“एक ओर भाजपा गोमाता की पूजा की बात करती है, दूसरी ओर सत्ता में आकर गाय के मांस का सबसे ज्यादा निर्यात करवाती है.
जीतू पटवारी ने कहा कि "मोहन सत्ता की सद्-बुद्धि के लिए. सरकारी लूट के विरोध के लिए. पूजनीय गौ-माता के लिए. 26 और 27 सितंबर को, मप्र कांग्रेस सड़क पर उतरेगी."
BJP का पलटवार
इसी मसले पर जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी क्या कहते हैं, यह तो वे ही जानें. कांग्रेस के नेता केरल में गोमांस की वकालत करते हैं और यहां हमारे राज्य में गौवध पूरी तरह प्रतिबंधित है. वहीं इस तरह का कोई भी काम राज्य में नहीं होता.
जीएसटी को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी काउंसिल राज्य की काउंसिल नहीं है. यह केंद्र में सभी राज्यों को मिलाकर बनाई जाती है. इसमें कांग्रेस शासित राज्यों के प्रतिनिधि भी रहते हैं. यह विषय राज्य का नहीं है. जो राज्य निर्यात करते हैं तो यह उस राज्य का विषय है, यह मध्य प्रदेश सरकार का विषय नहीं है. यह केंद्र का कानून है. केंद्र में सभी राज्यों की सरकारें और सभी राज्यों के जिनमें सभी दल शामिल हैं, उसके प्रतिनिधि शामिल रहते हैं.
यह भी पढ़ें : MP में कांग्रेस नेता करेंगे गौशालाओं की निरीक्षण, PCC चीफ ने कहा- सरकार गाय की सुरक्षा पर...
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 4: चौथे दिन करें मां कूष्मांडा की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब कुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोदी सरकार का दशहरे से पहले दिवाली का तोहफा, रेलवे कर्मचारियों को 1866 करोड़ का बोनस
यह भी पढ़ें : City Gas Distribution Policy: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजना; CM मोहन सिंगल विंडो पोर्टल का करेंगे शुभारंभ