Ashok Nagar : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला जेल में एक अनूठी पहल देखने को मिली. यहां पर कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया, जिससे वे गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकें. ये प्रदेश की पहली जेल बन गई जहां ऐसा आयोजन हुआ. शुक्रवार को जेल परिसर में सभी कैदियों को एक जगह इकट्ठा किया गया. आचार्य देव मुरारी बापू ने महाकुंभ से लाए गए गंगाजल का छिड़काव मंत्रोच्चारण के साथ किया. स्नान के पानी में भी गंगाजल मिलाया गया. इस दौरान पूरे जेल परिसर में हर-हर गंगे के जयकारे गूंज उठे.
गंगा स्नान का क्या है महत्व ?
आचार्य देव मुरारी बापू ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति तीन बार हर-हर गंगे का जाप करे और गंगाजल से स्नान करे, तो उसे गंगा स्नान का पुण्य मिलता है, चाहे वह 1200 किलोमीटर दूर ही क्यों न हो. इसी वजह से जेल में यह विशेष आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें :
• महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड ! डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ के पार
• नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का असर ! MP में भी कई ट्रेनें रद्द, देखें रूट
जिला जेल अधीक्षक SA सिद्दीकी ने बताया कि यह पहली बार हुआ है जब किसी जेल में कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया. इस पहल से कैदियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. उन्हें आध्यात्मिक शांति और सकारात्मकता का अनुभव हुआ. जिसके बाद कैदियों की भी खुशी का ठिकाना न रहा.
ये भी पढ़ें :
• नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन पकड़ने के लिए मची भगदड़, 18 से ज़्यादा की मौत
• Prayagraj : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे महाकुंभ, परिवार के साथ संगम में लगाई डुबकी