Ganesh Chaturthi : शिवपुरी में सजे बप्पा के पंडाल,  ढोल बाजे और उत्साह का महापर्व शुरू 

Ganesh Chaturthi : सारे देश में आज गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है. लोगों में जोश व उत्साह की लहर साफ देखने को मिल रही है. सभी लोग ख़ुशी से गणेश प्रतिमाओं को ले जाकर अपने-अपने घरों में विराजित करने की तैयारी में जुट गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
शिवपुरी में सजे बप्पा के पंडाल, ढोल बाजे और उत्साह का महापर्व शुरू

Ganesh Chaturthi : सारे देश में आज गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है. लोगों में जोश व उत्साह की लहर साफ देखने को मिल रही है. सभी लोग ख़ुशी से गणेश प्रतिमाओं को ले जाकर अपने-अपने घरों में विराजित करने की तैयारी में जुट गए हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन विघ्नहर्ता गणेश जी सारे विघ्नों को हर कर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. साथ ही 10 दिन तक मेहमानी करने घर-घर में बैठते हैं. इसी कड़ी में देश भर के साथ शिवपुरी में भी इस तरह का आनंद देखने को मिल रहा है जहां भक्त अपने-अपने पसंद की गणेश प्रतिमाओं को लेकर तत्पर और उत्साहित नजर आ रहे हैं.

पूरे शहर में सजे बप्पा के पंडाल 

बता दें कि शहर में एक से एक पंडाल सजने लगे हैं. आज रात से गणेश प्रतिमाओं के विराजते ही यह सभी पंडाल रोशनी से जगमगा जाएंगे. गणेश चतुर्थी से शुरू होकर यह पर्व अनंत चौदस तक चलेगा. इस 10 दिन के गणेश उत्सव में न केवल पंडालों को सजाया जाएगा बल्कि यह झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र भी रहेंगे. बताते चलें कि गणेश चतुर्थी पर बड़ी-बड़ी और छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाओं को अपने घर और पंडालो में लाने का क्रम शुरू हो गया है. वहीं चारों तरफ हर्ष और उमंग का माहौल नजर आ रहा है. गणेश भक्त पंडाल के लिए गणेश प्रतिमाओं को ले जाने की होड़ में उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

गणेश उत्सव से बाजारों में बड़ी रौनक

हिंदू मान्यता के अनुसार, गणेश जी से ही हर चीज प्रारंभ होती है. कहा जाता है कि गणेश जी ही हैं जो विघ्नों को हर कर सुख समृद्धि और बुद्धि का वरदान देते हैं. यही वजह है कि गणेश उत्सव के शुरू होते ही बाजारों में रौनक शुरू हो गई है. पहले बाजारों में लगी हुई गणेश प्रतिमाओं से सजी दुकानों में ग्राहकों का ताता लगा हुआ है. लोग अपने-अपने पसंद की प्रतिमाओं को लेकर भगवान गणेश की स्थापना करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पंडालो  में बड़ी गणेश प्रतिमाओं को बैठने के लिए कई गणेश उत्सव समितियां तैयारी करती हुई नजर आ रही है. 

Advertisement

शुभ मुहूर्त में होगी स्थापना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुभ मुहूर्त का हिंदू सनातन धर्म में विशेष महत्व है और यही कारण है कि हर कार्य को शुभ मुहूर्त में करने का प्रावधान है. ऐसे में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना भी शुभ मुहूर्त देखकर की जाएगी. पंचांग ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आज गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त जो बताए गए हैं वह सुबह 11:08 से यह शुभ मुहूर्त शुरू होगा.

Advertisement

अनंत चतुर्दशी तक चलेगा उत्सव

गणेश चतुर्थी आज से शुरू हो रहे 10 दिनों के गणेश उत्सव का समापन गणेश चतुर्दशी के दिन होगा जहां बड़े पैमाने पर चल समारोह आयोजित किए जाएंगे. साथ ही एक से एक सुंदर झांकियां शहर की सड़कों से निकाली जाएगी. जिसके बाद गणेश सांस्कृतिक समारोह का समापन कर गणेश जी को सम्मान पूर्वक जल विसर्जित किया जाएगा. आज से शुरू हो रहे आनंद और उल्लास के पर्व गणेश चतुर्थी की रौनक बाजारों और सड़कों पर साफ-साफ दिखाई दे रही है.  

शिवपुरी में फेमस पंडाल है टेकरी का राजा

मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद शिवपुरी में बहुत उत्साह और उमंग के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. शहर में सबसे प्रमुख पंडाल जो सजाया जाता है, वह अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहता है. वहीं शिवपुरी में लगे इस पंडाल में विराजने वाले गणपति को टेकरी का राजा कहा जाता है. बात दें कि ढोल ताशा व अपने-अपने तरीके से गाजे-बाजे के साथ गणपति को ले जाने का क्रम जारी है. वहीं तमाम गणेश भक्त ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अशोकनगर की कृतिका कैसे बनी सीरीज Bambai meri jaan की एक्ट्रेस, एनडीटीवी को बताया