10 फीट से ऊंची गणेश प्रतिमाओं के परिवहन पर लगी रोक, बुरहानपुर में अटकीं 40 मूर्तियां, इसलिए प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश

Burhanpur News: पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों जलगांव, आकोला अमरावती, बुलढाणा से 40 से अधिक गणेश मंडलों के सैंकडों सदस्य बुरहानपुर में गणेश प्रतिमा लेने आए थे. वो भी जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद यहां अटक गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ganesh Chaturthi 2025: बुरहानपुर में शनिवार शाम गणेश प्रतिमा ले जाते समय बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा लालबााग थाना क्षेत्र के तुलसी मॉल के पास स्टेशन रोड पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गणेश जी की प्रतिमा बुरहानपुर से खंडवा ले जाई जा रही थी, तभी ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ गया और गणेश प्रतिमा अचानक गिर गई. इस हादसे में खंडवा निवासी शशांक जोशी नामक युवक प्रतिमा के नीचे दब गया. हालांकि प्रतिमा के नीचे से युवक को निकाल कर निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. 

10 फीट से ऊंची गणेश प्रतिमाओं के परिवहन पर रोक 

इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले गणेश प्रतिमा के परिवहन पर रोक लगा दी.

पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों जलगांव, आकोला अमरावती, बुलढाणा से 40 से अधिक गणेश मंडलों के सैंकडों सदस्य बुरहानपुर में गणेश प्रतिमा लेने आए थे. वो भी जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद यहां अटक गए. महाराष्ट्र के गणेश मंडलों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर में गुहार लगाई है.

महाराष्ट्र से आए 40 से अधिक गणेश मंडलों के सैंकडों सदस्य अटके

वाशिम से आए गणेस मंडल के सदस्य हरीश बियाणी ने बताया कि महाराष्ट्र सीएम कार्यालय के ओएसडी अमोल पाटनकर को हमने अपने विधायक के माध्यम से समस्या बताई. महाराष्ट्र सीएम के ओएसडी अमलो पाटनकर ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के कार्यालय में समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया. जैसे ही मोहन यादव के संज्ञान में मामला आया. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र से बुरहानपुर आए गणेश मंडलो के सदस्यों को गणेश प्रतिमाए ले जाने की अनुमति दी जाए.

Advertisement

सीएम के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन से मिली अनुमति

बता दें कि जैसे ही अपने अपने बप्पा को ले जाने की अनुमति जिला प्रशासन से मिली, महाराष्ट्र से आए युवा गणेश मंडलों के मुरझाए चेहरे खूशी से खिल उठे. इसके बाद सभी ने सीएम मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और उनका धन्यवाद किया.

वाशिम से आए कृष्ण बजाज ने बताया कि हम लोग वाशिम महाराष्ट्र से दस दिवसीय गणेश उत्सव के लिए बुरहानपुर से गणेश प्रतिमा बुक कराई थी. इसे शनिवार को लेने हम लोग आए थे, लेकिन पता चला बुरहानपुर में जर्जर सड़कों के कारण गणेश प्रतिमा गिर जाने और इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद जिला प्रशासन ने 10 फीट से अधिक ऊंचाई वाले गणेश जी की प्रतिमा के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया. साथ ही लंबी दूर तक जाने वालो को भी गणेश प्रतिमा देने पर रोक लगा दी, लेकिन अब मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र से आए सभी गणेश मंडलों को उनकी गणेश प्रतिमा देने की अनुमति दे दी है. 

Advertisement

सीएम मोहन यादव को किया धन्यवाद

बुरहानपुर तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने बताया कि शनिवार को हुए हादसे और इसमें एक युवक की मौत के बाद कलेक्टर हर्ष सिंह ने 10 फीट से ऊंची गणेश जी की प्रतिमा के परिवहन पर रोक लगा दी. हालांकि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद महाराष्ट्र से आए गणेश मंडलों को प्रशासन की मौजूदगी में मूर्ति दी जा रही है. साथ ही महाराष्ट्र से आए गणेश मंडल के सदस्यों को अपने गंतव्य स्थल पर सुरक्षित जाने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2025: कब है हरतालिका तीज? जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक

Advertisement
Topics mentioned in this article