Loot in MP: हर वक्त रहा दोस्त के साथ और कर दिया ऐसा विश्वास घात, ऐसे की थी पहले से प्लानिंग

Shivpuri Crime News: सोमवार को शिवपुरी पुलिस ने 13 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का खुलासा किया है. दोस्त ने अपने साले के साथ मिलकर लूट की कहानी रची थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने किया 13 लाख रुपये के लूट का खुलासा

Shivpuri Loot Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवपुरी जिले में 13 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है. इस लूट की घटना में पुलिस के हरकत में आने पर बड़ा खुलासा हुआ. दरअसल, दोस्त (Friend loots friend) ने अपने साले के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया है. उसके साथ दो और लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन बाइक सवारों को रास्ते में रोक कर 13 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. 

ये है पूरा मामला

लूट का ये मामला बीते गुरुवार शाम के वक्त का है. शिवपुरी से सिरसौद जाने वाली सड़क पर तीन राहगीरों को सड़क चलते रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस लूट की वारदात में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 13 लाख 40 हजार रुपये अलग-अलग लोगों से लूटे थे. मामले में कोई किसान था, तो कोई जरूरतमंद अपनी खेती या घर परिवार की जरूरत के लिए पैसा ले जा रहा था. इस मामले की शिकायत थाना सरसोद में दर्ज कराई गई. 

पहले से कर रखा था प्लान

पुलिस के किए गए खुलासे में जो कुछ सामने आया है, उसने पुलिस को भी हैरान करके रख दिया. इस घटना में एक दोस्त को पता था कि उसका किसान मित्र अपनी जमीन बेचकर कब पैसा लेकर रास्ते से गुजरने वाला है. यही वजह थी कि उसने पूरी प्रिसक्रिप्टेड कहानी पर काम करते हुए अपने साले को इसमें शामिल किया. इसके साथ उसने दो अन्य लोगों की मदद ली और इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. 

इस वजह से लूटे दो अन्य लोग

लूट की वारदात से पीड़ित किसान का प्रिय दोस्त प्रदीप परिहार यह जानता था कि सिर्फ उसके साथ लूट करने का मतलब सीधा उसके ऊपर शक होना है. यही वजह थी कि उसने रास्ते में न केवल अपने किसान मित्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि पुलिस को भटकाने के लिए उसने दो अन्य लोगों के साथ भी लूट किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Online Scam: छत्तीसगढ़ में हर घंटे साइबर ठगी के तीन नए मामले आते हैं सामने, जानिए, ठग किन-किन तरीकों से लोगों को बना रहे हैं शिकार

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रदीप परिहार, उसके साले नीलम परिहार और लूट की वारदात में उसका साथ देने वाले दो अन्य  गब्बर सिंह परिहार के साथ रणवीर परिहार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि बारीकी से जांच पड़ताल कर खुलासा हुआ, तो एक किसान मित्र के दोस्त प्रदीप परिहार ने अपने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम देकर किसान मित्र के साथ विश्वास घात किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Girl Death in Hostel: निजी स्कूल के हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा की मौत, उठ रहे ये गंभीर सवाल

Topics mentioned in this article