MP Free Laptop Scheme: कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) ने प्रदेश के सभी पात्र मेधावी विद्यार्थियों को फ्री स्कूटी (Free Scooty) प्रदान की है. 5 फरवरी को राजधानी भोपाल से माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स (MP Board Toppers) को स्कूटी प्रदान करने की इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की गई है. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा था कि राज्य सरकार द्वारा प्रावीण्य सूची के बच्चों को स्कूटी का वितरण किया जा चुका है. अब बच्चे अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद सकते हैं. इसके अलावा जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को लैपटॉप (Free Laptop Yojana MP) के लिए राशि अंतरित की जाएगी. वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर जानकारी दी गई है कि 21 फरवरी को लैपटॉप का पैसा दिया जाएगा.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय विद्यालयों की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 21 फरवरी, 2025 को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. सभी प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं. सीएम ने कहा कि 12वीं के बाद प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.
कैसा है कार्यक्रम?
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा. स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
किसे मिलेगा लैपटॉप? Free Laptop Scheme
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है. मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए निरंतर योजनाएं बनाने का काम किया है. सरकार की किसी भी योजना के मूल ढांचे में बदलाव नहीं होने दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो हमारी मूल योजना है उसके अनुसार हम अपने बच्चों को यह सौगात देंगे. जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वरूप में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें : MP में हर 45 Km में हेलीपैड व 150 Km में Airport! नई उड्डयन नीति को लेकर CM मोहन ने कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें : PM मोदी की बागेश्वर धाम यात्रा! CM मोहन ने कहा- बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी! पहली बार ऐसा होगा अस्पताल
यह भी पढ़ें : NAKSHA : आज से देश के 152 व MP के 10 शहरों में 'नक्शा' की शुरूआत! जानिए क्या हैं विशेषताएं?
यह भी पढ़ें : Tesla Careers: मस्त रही मस्क-मोदी मुलाकात! टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती, जानिए कहां करना है अप्लाई?