खूनी संघर्ष में बदली चुनावी रंजिश, चक रामपुर हत्याकांड में हुई चौथी मौत

विधानसभा चुनाव के दिन शिवपुरी जिले के चकरमपुर गांव में हुए हत्याकांड में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिवार के तीन सदस्यों को खोने के बाद भदौरिया परिवार ने अपने मुखिया को भी खो दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
चक रामपुर हत्याकांड में घायल मुन्ना भदौरिया की भी मौत गुरुवार को हो गई.

Chakrampur Massacre: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दिन शिवपुरी जिले (Shivpuri) के चक रामपुर गांव में हुए हत्याकांड में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिवार के तीन सदस्यों को खोने के बाद भदौरिया परिवार ने अपने मुखिया को भी खो दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव के दिन चुनावी रंजिश (Election rivalry) के चलते नरवर थाना क्षेत्र के चक रामपुर गांव में हत्याकांड हुआ था. जिसमें कुशवाहा परिवार के लोगों ने भदौरिया परिवार के लोगों को निशाना बनाया था. इस हत्याकांड में भदौरिया परिवार के तीन लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है, जबकि परिवार के मुखिया मुन्ना भदौरिया ने भी गुरुवार को ग्वालियर के अस्पताल (Gwalior Hospital) में दम तोड़ दिया.

खूनी संघर्ष में अब तक चार की मौत

दरअसल, चक रामपुर में 17 नवंबर को मतदान के बाद खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें भदौरिया परिवार के सदस्यों पर कुशवाहा परिवार के लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते हमला बोला था. इस दौरान कुशवाहा परिवार के लोगों ने गाड़ी में आग लगाकर भदौरिया परिवार के लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की. जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. जबकि बाकी लोगों को गोलियों से भून डाला गया. जिसमें घायल मुन्ना भदौरिया की भी मौत गुरुवार को हो गई. मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशा, भाई लक्ष्मण और भतीजे हिमांशु की मौत पहले ही हो चुकी है, जबकि मुन्ना भदौरिया के दोनों बेटे और एक भतीजा अस्पताल में अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं.

Advertisement

गणेश विसर्जन से शुरू हुआ विवाद

बताया जा रहा कि दोनों परिवारों के बीच गणेश विसर्जन के मौके पर डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद चुनाव के दौरान कुशवाहा परिवार कांग्रेस का समर्थक था जबकि भदौरिया परिवार बीजेपी का. चुनाव के दिन मुन्ना भदौरिया का बेटा राजेंद्र भदौरिया बीजेपी का पोलिंग एजेंट था. इस दौरान वोट डालने आए दो लोगों को इसने रोका और गलत वोट होने का दावा किया. यहीं से विवाद शुरू हुआ और हत्याकांड में बदल गया.

Advertisement

मतदान खत्म होने के बाद कुशवाहा परिवार के करीब 200 लोगों ने एक साथ 17 नवंबर की रात भदौरिया परिवार पर हमला बोल दिया और गाड़ी में आग लगा दी. जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को गोली से भून डाला गया. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक के बाद एक 4 घायलों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

Advertisement

इलाके में तनाव की स्थिति

इस हत्याकांड में हुई चौथी मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस लगातार इलाके पर निगरानी बनाए हुए है. इस हत्याकांड के बाद भदौरिया और कुशवाहा समाज भी आमने-सामने की स्थिति में आ गया है. यही कारण है कि पुलिस  कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें - Indore में सैन्य छावनी से लेकर IIT और रिहायशी इलाकों तक तेंदुओं की हलचल तेज

ये भी पढ़ें - MP में जिलाध्यक्षों की वजह से कांग्रेस-BJP को इस सीट से उठाना पड़ा नुकसान!