धार में बड़ा हादसा : कुएं में जा गिरी बाइक, चार दोस्तों की मौत, शादी समारोह से घर आ रहे थे युवक

Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. कुएं में बाइक गिरने से चार युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा हुआ है. बता दें, शादी समारोह से घर लौट रहे युवकों कि बाइक कुएं में जा गिरी. इस बीच 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मनावर क्षेत्र के छोटी उमरबन के पास हुआ, जहां एक बाइक कुएं में गिर गई. सभी मृतक मुंडला धरमपुरी के रहने वाले थे. इस हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया. शादी की खुशियां गम में बदल गईं. मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मनावर थाना पुलिस जांच में जुटी

मृतक युवक बाइक पर सवार होकर एक कार्यक्रम से मुंडला लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाइक कुएं में गिर गई. 
बताया जा रहा है कि ये चारों युवक छोटी उमरबन से एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से मुंडला लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मनावर शासकीय अस्पताल ले जाया गया है. मनावर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Road Accident: इंदौर के महू में भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत, 17 घायल, मिनी बस में सवार थे कर्नाटक के यात्री

Advertisement

अनियंत्रित होकर कुंए जा गिरी थी बाइक

मृतक के परिजन शिवराम मुवेल ने बताया कि ग्राम मुंडला के संदिप पिता खुमान (19), रोहन पिता लखन  (19), मनीष पिता अभय  (19) अनुराग पिता जगदीश ये चारों दोस्त छोटी उमरबन में एक शादी समारोह में शामिल होकर गुरुवार रात 1 बजे बाइक से अपने घर पहुच रहे थे. तभी छोटी उमरबन से 1 किलो मीटर दूर बीना मूडर के बने कुंए में बाइक अनियंत्रित होकर गहरे पानी से भरे कुंए में जा गिरने से चारों दोस्तो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में रायगढ़ के 120 से ज्यादा मजदूरों को बनाया गया बंधक, मारपीट और प्रताड़ना का आरोप

Topics mentioned in this article