Ratlam JCB Accident: रतलाम में काल बनी जेसीबी, 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत; माता-पिता भी अस्पताल में भर्ती

Ratlam News: रतलाम में पाइप लेकर जा रही जेसीबी की बाइक से टक्कर हो गई. इस दौरान चार साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, माता-पिता घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ratlam Accident News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में देर रात दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. लगभग साढ़े 8 बजे जेसीबी की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए. यह हादसा शहर के डोंगरे नगर इलाके में हुआ है.

जानकारी के अनुसार, धीरज शाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत पत्नी शिवानी और अपने दो बच्चों को साथ लेकर मोटर साइकिल से जा रहे थे. उसी समय वहां से जेसीबी गुजर रही थी. JCB ने एक बड़े पाइप को उठा रखा था, जो अंधेरा होने के चलते मोटर साइकिल चला रहे मुकेश को नहीं दिखा.

जोरदार टक्कर से गई जान

इस दौरान जोरदार टक्कर हो गई. भीषण टक्कर होने की वजह से चार साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.  वहीं, माता-पिता घायल हो गए. इन्हें गंभीर हालत में मेडीकल कॉलेज अस्पातल में भर्ती कराया गया.

लोगों ने किया चक्का जाम

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया. मौके पर सीएसपी समेत सभी थानों के टीआई ने पहुंचकर लोगों को समझाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Gwalior News: किशोरी को बहलाकर सुनसान घर में ले गया आरोपी, बंधक बना पार की दरिंदगी की हदें; रोती हुई घर पहुंची पीड़िता

रेलवे ओवर ब्रिज का चल रहा है काम

स्थानीय लोगों ने बताया कि पास ही रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है, जिसकी वजह से यहां जेसीबी मशीनों की लगातार आवाजाही रहती है. सड़क पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है.

Advertisement

क्या बोली पुलिस

सीएसपी सत्येन्द्र घनघौरिया ने बताया कि जेसीबी को जब्त कर लिया गया है और इसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है. मृत बच्ची के घायल माता-पिता का  मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Shivpuri News: घर पहुंची पुलिस तो फांसी लगाने लगा शराबी, समझाने पर किया पथराव; ASI बुरी तरह घायल

Advertisement
Topics mentioned in this article