Pariksha Pe Charcha: एमपी के इन स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, अब पीएम मोदी के साथ करेंगे परीक्षा पर चर्चा

MP Students Meet PM: प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की भी भागिदारी देखने को मिलने वाली है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के कुल चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इसमें तीन लड़कियां और एक लड़का हैं. इनमें से एक लड़की रीवा से भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रीवा की बेटी का हुआ परीक्षा पे चर्चा के लिए चयन

Rewa Latest News: गणतंत्र दिवस 2025 (Republic Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से चार बच्चों को बुलावा आया है, जिसमें से एक लड़की पलक सिंह बघेल रीवा (Rewa) के 140 साल पुराने स्कूल मार्तंड स्कूल की. रीवा शहर से पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा (Parisksha Pe Charcha) करने के लिए कोई छात्र जाएगा. इसके लिए लंबे समय से तैयारी हो रही थी. तरह-तरह से बच्चों के टेस्ट लिए जा रहे थे और अंततः कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद पूरे प्रदेश से चार बच्चों का सिलेक्शन कर लिया गया है. उनके साथ उनके पिता और उनकी टीचर नीता मिश्रा भी गुरुवार की शाम रीवा से रेल मार्ग से दिल्ली की ओर रवाना हो रही है.

बड़ी कठिन है पीएम से मिलने की प्रक्रिया

परीक्षा पर चर्चा करने जा रही छात्रा, पलक सिंह बघेल से जब बात की गई कि आखिर उनका सिलेक्शन प्रधानमंत्री से चर्चा करने के लिए कैसे हुआ... तब पलक ने बताया कि प्रधानमंत्री से चर्चा करना बेहद कठिन काम है. इसके लिए बच्चों को पेंटिंग कंपटीशन के अलावा अन्य कई कंपटीशन भी फेस करने पड़ते हैं. यही नहीं, मोबाइल पर भी प्रधानमंत्री से मिलने के बारे में कुछ ना कुछ बनाकर भेजना पड़ता है. उसके बाद एक्सपर्ट तय करते हैं कि प्रधानमंत्री किन-किन छात्रों से मिलेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Raw Jute MSP Hike: 40 लाख किसान परिवारों को तोहफा, PM मोदी ने कहा- जूट की MSP बढ़ने से होगा लाभ

Advertisement

एमपी से इन छात्रों का हुआ सिलेक्शन 

प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा करने के लिए पूरे देश से बच्चों को हर साल आमंत्रित किया जाता है. इसके लिए एक खास चयन प्रक्रिया होती है. उस चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही बच्चों का सिलेक्शन किया जाता है. मध्य प्रदेश से इस बार जिन बच्चों का सिलेक्शन किया गया है, उनमें से पलक सिंह बघेल, मार्तंड स्कूल रीवा, मुस्कान मालवीय (शासकीय नवीन हाई स्कूल, भानपुर, भोपाल), अक्षरा सोनी और प्रांशु साहू पंडित (लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल, जबलपुर) हैं. इन सभी बच्चों को 24 जनवरी तक दिल्ली के एनआईई पहुंचकर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CM मोहन का ऐलान! डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, जानिए कैसे मिलेगी जनता को राहत

Topics mentioned in this article