Khandwa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम भकराड़ा में रविवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. जंगल के बीच बने तालाब में डूबने से दो मासूम सगी बहनों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब चार बहनें कपड़े धोने घर से निकली थीं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब में सर्चिंग शुरू की और लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले गए.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2 बजे आदिवासी भिलाला समाज की चार बहनें कपड़े धोने तालाब पर गई थीं. तालाब उनके घर से कुछ ही दूरी पर है. कपड़े धोते समय बड़ी बहनें शिवानी (8) और सपना (12) पानी में गहराई तक चली गईं और डूब गईं. उस समय केवल उनकी दो छोटी बहनें, जिनकी उम्र तीन और चार साल है, वहां मौजूद थीं. वे इस हादसे को रोक नहीं पाईं और घबराकर घर लौटकर पिता और परिजनों को जानकारी दी.
पिता के सहारे थी दोनों बेटियां
इस हादसे ने गरीब मजदूर परिवार की खुशियों को छीन लिया. मृतक बच्चियों के पिता सुनिल मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं. उनकी पत्नी का निधन तीन साल पहले ही हो चुका था. तब से चारों बहनों की देखभाल और घर की जिम्मेदारी बड़े स्तर पर आपस में ही संभाली जाती थी. परिवार के सामने तालाब होने के कारण वे अक्सर यहीं कपड़े धोते और नहाते थे. एसआई राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि मां के निधन के बाद बच्चियां पिता के साथ ही रहती थीं.
ये भी पढ़ें :- धामनोद में पुलिस का बड़ा फैसला, रात 11 बजे के बाद सड़क पर मिला कोई तो होगा कड़ा एक्शन
पुलिस जांच जारी
जावर थाना प्रभारी श्याम भादले ने जानकारी दी कि फिलहाल प्रारंभिक जांच में यह मामला साधारण डूबने से मौत का प्रतीत होता है. किसी तरह की अन्य आशंका की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विवेचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: कार ने बाइक को मारी इतनी जोरदार टक्कर कि खुद भी पलटी, तीन की मौत और 6 घायल